विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2025

Rajasthan News: राजस्थान के इस गांव में ना बिजली, ना मोबाइल नेटवर्क, नहीं हो रही लड़कों की शादी 

आजादी के सालों बाद भी इस गांव में बिजली नहीं पहुंची है, मोबाइल नेटवर्क नहीं है, और न ही ग्रामीण अपने घर पर कोई निर्माण कार्य करवा सकते हैं, क्योंकि गांव का विस्थापन होना है

Rajasthan News: राजस्थान के इस गांव में ना बिजली, ना मोबाइल नेटवर्क, नहीं हो रही लड़कों की शादी 

No Electricity In a Kota's Village: देशभर में इन दिनों शादियों की धूम है, सैकड़ों युवा-युवतियां परिणय सूत्र में बंध रहे हैं. गांव और शहरों में शहनाइयां बज रही हैं, लेकिन राजस्थान के कोटा का कोलीपुरा गांव शादियों की खुशी से महरूम है. यहां शहनाई नहीं बजती, क्योंकि यहां बिजली और मोबाइल नेटवर्क के साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. इस वजह से लड़कों का रिश्ता तय नहीं हो पाता. आईए, इस रिपोर्ट में दिखाते हैं कि कोटा के कोलीपुरा गांव में क्यों नहीं बज रही शहनाई.

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व का कोलीपुरा गांव सैकड़ों सालों से बसा हुआ है, लेकिन टाइगर रिजर्व में गांव के आ जाने के बाद से यहां बुनियादी सुविधाएं विकसित करने की अनुमति नहीं है. गांव वाले अपनी मर्जी से कोई विकास कार्य नहीं करवा सकते और न ही वन्य जीव विभाग यहां कोई विकास कार्य करने की अनुमति देता है.

न बिजली न मोबाइल नेटवर्क

आजादी के सालों बाद भी इस गांव में बिजली नहीं पहुंची है, मोबाइल नेटवर्क नहीं है, और न ही ग्रामीण अपने घर पर कोई निर्माण कार्य करवा सकते हैं, क्योंकि गांव का विस्थापन होना है. इन सबके बीच, डिजिटल युग में बच्चों की पढ़ाई से लेकर युवाओं के रिश्ते तक में संकट आ गया है. युवकों को शादी के लिए रिश्ता तय नहीं हो रहा है, क्योंकि लड़की वाले यह कहकर इंकार कर देते हैं कि बिना बिजली और मोबाइल नेटवर्क के गांव में उनकी बेटी कैसे जिंदगी गुजारेगी.

500 घर लेकिन मोबाइल की घंटी सिर्फ एक की बजती है 

डिजिटल युग में जहां 5G नेटवर्क धड़ाधड़ चलता है, वहीं आज भी देश में ऐसे गांव मौजूद हैं जहां नेटवर्क किसी संजीवनी से कम नहीं है. मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में मौजूद कोलीपुरा गांव में 500 से अधिक घरों की आबादी है. यहां मोबाइल फोन तो सबके पास है, लेकिन घंटी सिर्फ एक के मोबाइल पर बजती है. इस नेटवर्क का जुगाड़ भी जैसे-तैसे किया गया है. 

यह भी पढ़ें - कुंभ जाकर वैराग्य क्यों पाना चाहते हैं किरोड़ी लाल मीणा? भाजपा नेता को कौनसा दुःख 'पल-प्रति-पल सता' रहा है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close