विज्ञापन
Story ProgressBack

Eid 2024: ईद के मौके पर अजमेर दरगाह में खुला जन्नती दरवाजा, तोप दागने के बाद अदा हुई नमाज

Eid Mubarak: भारत में आज ईद मनाई जा रही है.मीठी ईद का बहुत बड़ा महत्व है. आज के दिन मुस्लिम समाज के लोग अपने घरों में मीठी सेवइयां बनाते हैं और एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद भी देते हैं.

Read Time: 3 min
Eid 2024: ईद के मौके पर अजमेर दरगाह में खुला जन्नती दरवाजा, तोप दागने के बाद अदा हुई नमाज
ईद उल फितर के मौके पर अजमेर दरगाह में खुला जन्नती दरवाजा.

Eid Mubarak: देशभर में आज ईद उल फितर का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में विश्व विख्यात ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह शरीफ (Ajmer Sharif Dargah) में भी अकीदतमंदों का हुजूम देखने को मिल रहा है. ईद के मौके पर देशभर से जायरीन अजमेर ईद मनाने पहुंचे हुए हैं. इस मौके पर सूफी हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के दरबार मे जन्नती दरवाजा (Jannati Darwaza) खोला गया है. साल में 4 बार खुलने वाला जन्नती दरवाजे से बड़ी संख्या में जायरीन निकलकर अपने आप को बहुत खुश नसीब मानते हैं. 

तोप दागने के बाद हुई नमाज

इस जन्नती दरवाज़ा से अकीदतमंद 7 मर्तबा दाखिल होते हैं. दरगाह के खादिमों के मुताबिक, जन्नती दरवाजा को ईद उल फितर, बकरीद, ख्वाजा साहब का सालाना उर्स और हजरत ख्वाजा उस्मान हारूनी के उर्स के मौके पर ही खोला जाता है. मुल्क भर से बड़ी तादाद में जायरीन इस जन्नती दरवाजा के दीदार और दाखिल होने के लिए अजमेर पहुंचते हैं. सुबह की 8 बजे तक ईदगाह परिसर नमाजियों से अट गया. नमाजियों की कतारें ईदगाह से बाहर केसरगंज गोल चक्कर जा पहुंचीं. इसके बाद तोप दागी गई, और फिर नमाजियों ने नमाज अदा की. 

ईद के मौके पर अजमेर दरगाह में नमाज अदा करने पहुंचे जायरीन.

ईद के मौके पर अजमेर दरगाह में नमाज अदा करने पहुंचे जायरीन.
Photo Credit: NDTV Reporter

डीएम-आईजी ने संभाली सुरक्षा

अजमेर शहर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर दरगाह केसरगंज स्थित ईदगाह सहित अजमेर की तमाम दरगाह में नमाज अदा की गई. एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी गई. इस अवसर पर सभी ने देश दुनिया में भाईचारा बना रहे, एक दूसरे के प्रति नफरत खत्म हो, इसके लिए दुआ भी की गई. अजमेर में मुख्य नमाज कैसरगंज स्थित ईदगाह में हुई. यहां पर अजमेर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. इसी तरीके से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के आसपास भी पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात रहा. जहां पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर डॉक्टर भारती दीक्षित, आईजी लता मनोज कुमार, एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई, सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा.

Ajmer Sharif on Eid 2024

ईद के मौके पर अजमेर दरगाह की तस्वीर.
Photo Credit: NDTV Reporter

आज घर-घर बनती हैं सेवइयां

मीठी ईद का बहुत बड़ा महत्व है. रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समाज के लोग एक महीने तक रोजे रखते हैं. यह महीना इबादत और दान-पुण्य का होता है. इस दौरान छोटे बच्चे भी रोजे रखते हैं. महीने भर इबादत के बाद ईदुल फितर का पर्व आता है और आज के दिन मुस्लिम समाज के लोग अपने घरों में मीठी सेवइयां बनाते हैं और एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद भी देते हैं.

ये भी पढ़ें:- ईद के मौके पर अपनों को खास मैसेज के साथ दें मुबारकबाद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close