
Jhunjhunu News: झुंझुनूं नगर परिषद का क्षेत्र अब पहले से बड़ा हो गया है. हाल ही में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर नगर परिषद क्षेत्र के पास स्थित 23 और गांवों को इसमें जोड़ दिया है. इसके साथ ही अब तक कुल 29 नए गांव नगर परिषद में जोड़े जा चुके हैं. इन नए गांवों के शामिल होने के बाद नगर परिषद की आबादी 1 लाख 18 हजार से बढ़कर 1 लाख 44 हजार हो गई है.
सरकार के मापदंडों के अनुसार, दो लाख तक की आबादी वाले नगर परिषदों में अधिकतम 60 वार्ड ही हो सकते हैं. इस नियम के कारण, भले ही 29 नए गांव जोड़े गए हों, नगर परिषद में वार्डों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा और पहले की तरह 60 वार्ड ही रहेंगे. नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां ने सरकार की नई अधिसूचना की जानकारी देते हुए बताया कि अब वार्डों का पुर्नसीमांकन और परिसीमन किया जाएगा.
नए जोड़े गए गांवों को भी शहरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी
नगर परिषद क्षेत्र में विस्तार होने से इन नए जोड़े गए गांवों को भी शहरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पूर्व में सरकार द्वारा नगर परिषद सीमा विस्तार के प्रस्ताव मांगे गए थे, जिसके तहत छह गांव—सीतसर, खंगा का बास, भूरीवास, दीपलवास, बाडलवास और वारिसपुरा के प्रस्ताव भेजे गए थे. सरकार ने इन प्रस्तावों को इस साल जनवरी में मंजूर कर अधिसूचना जारी कर दी थी.
इन गांवों को किया गया शामिल
इसके बाद सरकार ने एक संशोधित प्रस्ताव मांगा, जिसमें नगर परिषद ने अतिरिक्त 23 गांवों के नाम भेजे. इन गांवों में आबूसर, दुर्जनपुरा, रघुनाथपुरा (बिजनााई का बास), भूरासर, भूरासर का बास, हमीरी कलां, हमीरी खुर्द, ब्राह्मणों की ढाणी, मीलों का बास, उदावास, खाजपुर नया, खाजपुर का बास, समसपुर, भैड़ा की ढाणी उत्तरी व दक्षिणी, सोती, अणगासर, राजीव नगर, ईशरपुरा, गोपालपुरा, पुरोहितों की ढाणी, खिदरसर तथा चंद्रपुरा शामिल हैं.
वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया भी शुरू
अब इन गांवों के नगर परिषद क्षेत्र में शामिल होने से यहां के निवासियों को नगर परिषद की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिलेगा. वार्डों के पुर्नसीमांकन और परिसीमन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जिससे प्रशासनिक ढांचा नए क्षेत्र के अनुसार समायोजित किया जा सके. इससे झुंझुनूं नगर परिषद क्षेत्र का विकास तेज होगा और नए जुड़े गांवों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिल सकेंगी.
यह भी पढ़ें - नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा, जैसलमेर-बाड़मेर में बनेगा टू-लेन हाईवे, बेनीवाल ने जताया आभार