
Rajasthan News: बीते दिनों आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का काफी विरोध देखने को मिला था. दिल्ली में डॉग लवर सड़क पर उतर आए थे. गलियों और सड़कों पर घूमते कुत्तों पर बहस के बीच बीते दिनों राजस्थान में एक युवक ने 25 कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जो काफी चर्चा में रहा और पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था. 25 कुत्तों की हत्या करने वाला जब जमानत पर जेल से बाहर आया तो अजीब नजारा देखने को मिला है. कुत्तों के हत्यारे का हीरों की तरह स्वागत किया गया है.
जेल से बाहर आने पर मनाया जश्न
25 कुत्तों को गोली मारने वाले का जेल से बाहर आने पर हीरो की तरह स्वागत करने की मामला राजस्थान के झुंझुनूं जिले के कुमावास का है. इस तरह से स्वागत करने की तस्वीर ने बड़े सवाल खड़े कर दिए. जमानत पर जेल से छूटे आरोपी के चेहरे पर भी किसी प्रकार की सिकन नहीं थी, वह एकदम खुश था और जश्न मना रहा था.
कुमावास गांव में बंदूक से कुत्तों को मारने वाले आरोपी श्योचन्द बावरिया की जमानत पर रिहाई के बाद स्वागत ऐसे हुआ, मानो वह कोई हीरो हो. कुछ दिन पहले ही श्योचन्द बावरिया ने गांव कुमावास में बंदूक से 25 कुत्तों को मार गिराया था. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
समर्थकों ने स्वागत का बनाया वीडियो
मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने श्योचन्द को 25 कुत्तों को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. श्योचन्द बावरिया को कोर्ट से जमानत मिलने पर जिला जेल से रिहा किया गया. जेल से बाहर आते ही उसके समर्थकों ने स्वागत का रील वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर दिया.
इसके बाद कुमावास गांव में उसका बाकायदा जुलूस निकाला गया. ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग झूमते रहे और मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई. श्योचन्द बावरिया की रिहाई का जश्न मनाते इन वीडियो को बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं-
VIDEO: राजस्थान में कुत्तों के आतंक के बाद... 25 कुत्तों की गोली मारकर हत्या, वजह हैरान कर देगी