
Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में टोडाभीम उपखंड के एदलपुर गांव में आयोजित पारंपरिक कन्हैया दंगल कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने मंच पर पहुंचकर समाज के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और आयोजन की सराहना की. दंगल के दौरान मंत्री ने तालियों की गूंज के बीच पारंपरिक नृत्य में भी भाग लिया और जमकर कन्हैया दंगल में भजनों पर मंत्री थिरकते नजर आए.
ऐसे आयोजन नई पीढ़ी और परंपराओं को जोड़ने का माध्यम
डॉ. मीणा ने अपने संबोधन में कन्हैया दंगल को मीना समाज की सांस्कृतिक विरासत बताया और कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का माध्यम हैं. उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक है.
करौली के ऐदलपुर (टोडाभीम) में कन्हैया दंगल में कलाकारों के साथ जमकर नाचे कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा #KirodiLalMeena | #Rajasthan pic.twitter.com/WT0l1wAc9b
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) April 12, 2025
डॉ. मीणा की उपस्थिति से ग्रामीणों और खासकर मीना समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नेता मौजूद रहे. कन्हैया दंगल ने एक बार फिर समाज को जोड़ने और परंपरा को संजोने का कार्य किया.
स्कूल का किया औचक निरीक्षण
इसी दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के करीरी गांव स्थित राजकीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
इसके बाद डॉ. मीणा ने ग्रामीणों से मुलाकात कर प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर चर्चा की. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में आ रही समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर मंत्री ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने विकास कार्यों को प्राथमिकता देने और जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया.
यह भी पढ़ें- डेटा सेंटर का हब बनेगा राजस्थान, 20 हजार करोड़ का होगा निवेश; IT सेक्टर में मिलेंगी नौकरियां