
Lawrence Bishnoi Gang News: राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार खतरनाक शूटरों को धर दबोचा है. ये शूटर शहर के एक बड़े व्यापारी रवि गुप्ता को निशाना बनाने की फिराक में थे. पुलिस की सतर्कता से एक खतरनाक आपराधिक साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुछ गुर्गे शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर सदर थाना पुलिस ने तुरंत एक विशेष अभियान चलाया. पुलिस ने शक के आधार पर शिव चौक इलाके के एक हॉस्टल पर छापा मारा, जहां से चारों शूटरों को गिरफ्तार किया गया.
भागने की कोशिश में शूटर घायल
गिरफ्तारी के दौरान चारों आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश में थे. इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में उनके हाथ और पैरों में मामूली चोटें आईं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को काबू कर लिया. गिरफ्तार शूटरों के पास से पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं, जिनके आधार पर गैंग की गतिविधियों का खुलासा हो सकता है.
व्यापारी को बनाया जा रहा निशाना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये शूटर व्यापारी रवि गुप्ता की रेकी कर रहे थे. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि रवि गुप्ता को निशाना बनाने के पीछे का मकसद क्या था और इस साजिश में और कौन-कौन शामिल हो सकता है. रिमांड के दौरान गहन पूछताछ से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
पुलिस की सतर्कता बढ़ाई गई
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हरकतों पर पुलिस की पैनी नजर थी. इस सफल कार्रवाई से शहर में किसी बड़ी वारदात को टाल दिया गया. अब इलाके में सुरक्षा और सतर्कता को और मजबूत कर दिया गया है.श्रीगंगानगर पुलिस की इस कार्रवाई से शहरवासियों में राहत की सांस है. लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं, जो अपराधियों के खिलाफ दिन-रात मुस्तैद है.
रिपोर्ट- भरत शर्मा
यह भी पढ़ें- बूंदी के छात्र ने कोटा में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मां और भाई के साथ रहकर करता था पढ़ाई