विज्ञापन

Rajasthan: अजमेर में बोले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, वोट चोरी की बनी हुई है सरकार, कांग्रेस करेगी और बेनकाब

जूली ने कहा कि किसान आज भी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है. किसानों को न तो सही समय पर खाद मिल पा रही है और न ही गुणवत्तापूर्ण बीज. जो खाद और बीज उपलब्ध हो रहा है, उसमें नकली की मिलावट की शिकायतें सामने आ रही हैं.

Rajasthan: अजमेर में बोले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, वोट चोरी की बनी हुई है सरकार, कांग्रेस करेगी और बेनकाब
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे. उन्होंने अजमेर उत्तर और दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और संगठन को मजबूती देने के दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

जूली ने कहा कि किसान आज भी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है. किसानों को न तो सही समय पर खाद मिल पा रही है और न ही गुणवत्तापूर्ण बीज. जो खाद और बीज उपलब्ध हो रहा है, उसमें नकली की मिलावट की शिकायतें सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि यह स्थिति तब है जबकि कृषि मंत्रालय के जिम्मेदार खुद केंद्र सरकार में मंत्री हैं.

''सरकारी अस्पताल में दवाइयां का टोटा'' 

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में बच्चों को छात्रवृत्ति देने और संबल योजना जैसी योजनाओं को लागू करने के लिए धन की कमी बताई जा रही है, लेकिन भ्रष्टाचार और क्राइम बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए जूली ने कहा कि अस्पतालों में दवाइयों का टोटा है, और सरकार व्यवस्था करने में नाकाम साबित हो रही है.

''जनता राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के साथ''

जूली ने राहुल गांधी के हालिया बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने देश में 1 लाख फर्जी वोट का मुद्दा उठाया था, लेकिन भाजपा सरकार इस पर जवाब देने के बजाय कांग्रेस पर हमला करने में लगी है. बिहार दौरे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब खुलकर राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के समर्थन में आ रही है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि “यह सरकार वोट चोरी से बनी है, और जनता के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने जिस तरह समर्थन पाया था, उससे साफ है कि आने वाले समय में कांग्रेस इस सरकार को पूरी तरह बेनकाब करेगी.”नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया और कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ही जनता की आवाज को बुलंद करेंगे.

यह भी पढ़ें- भारी बारिश से राजस्थान में आई बाढ़! 6 जिलों के स्कूल-कॉलेज में बच्चों की छुट्टी घोषित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close