विज्ञापन

VIDEO: होटल में घुसा तेंदुआ, कुत्ते को बनाया अपना शिकार; CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

तेंदुए के हमले की घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी. होटल के अंदर कुत्ते का शिकार बनाने की घटना सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

VIDEO: होटल में घुसा तेंदुआ, कुत्ते को बनाया अपना शिकार; CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
होटल में तेंदुआ ने कुत्ते को बनाया शिकार

Rajasthan News: राजस्थान में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन तेदुएं के हमले की घटना सामने आती रहती हैं. आवासीय इलाकों में कभी पालतू जानवरों तो कभी इंसानों का तेंदुए के द्वारा शिकार बनाने की खबरें सुनने को मिली. उदयपुर में पिछले साल आदमखोर तेंदुए ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. अब बुधवार की तड़के सुबह पाली जिले के एक होटल में तेंदुआ घुस गया. इस दौरान तेंदुए ने होटल में एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. तेंदुए के हमले की यह घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

सुबह 4:43 बजे होटल में घुसा तेंदुआ

जानकारी के मुताबिक, पाली जिले के देसूरी उपखण्ड क्षेत्र के सादड़ी रणकपुर सड़क मार्ग स्थित एक होटल परिसर में तेंदुए ने कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. सुबह 4:43 बजे तेंदुआ होटल के गार्डन में प्रवेश किया. वह कुछ देर तक इधर-उधर घूमता रहा. 4:56 बजे उसकी नजर एक कुत्ते पर पड़ी. कुत्ते ने तेंदुए की उपस्थिति को भांप लिया था, लेकिन एक मिनट बाद ही तेंदुए ने कुत्ते पर हमला कर दिया और उसे अपना शिकार बना लिया.

कुत्ते पर हमले के बाद लोगों में दहशत

स्थानीय लोगों के अनुसार, रणकपुर रोड पर पिछले कुछ दिनों से तेंदुओं की गतिविधियां देखी जा रही हैं. इससे पहले फिल्टर प्लांट के पास दो तेंदुए एक साथ देखे गए थे. यह घटना भी होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी. होटल के अंदर कुत्ते पर तेंदुए के हमले की घटना सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें- 

सीकर: पानी के टैंक में गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत, आर्थिक मुआवजे के लिए धरने पर बैठे परिजन

राजस्थान में मां की ममता शर्मसार, बीमारी से ग्रस्त दो मासूम बच्चों को बीच सड़क पर छोड़ा; तलाश में जुटी पुलिस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close