विज्ञापन

Leopard Attack: ब्यावर में मां के साथ खेत जा रही बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती

उदयपुर में आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जाने के बाद भी तेंदुए के हमले नहीं थम रहे हैं. मंगलवार को ब्यावर जिले में मां के साथ खेत जा बच्ची पर तेंदुए ने अचानक से हमला बोल दिया, जिसमें 10 वर्षीय बच्ची जख्मी हो गई है.

Leopard Attack: ब्यावर में मां के साथ खेत जा रही बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती
ब्यावर में बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला

Rajasthan News: राजस्थान के अलग-अलग जिलों में आए दिन तेंदुए हमले की घटना सामने आती रहती है. पिछले साल उदयपुर जिले में आदमखोर तेंदुए ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. मंगलवार को ब्यावर जिले के जवाजा थाना क्षेत्र में सूरजपुरा सोनियाना गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया. बेटी की जान को खतरे में देखते हुए मां ने साहस का परिचय देते हुए डंडे से वार करके तेंदुए को भगा दिया है. बच्ची को जख्मी हालत में इलाज के लिए राजकीय अस्पताल जवाजा ले जाया गया है.

सीधे हाथ को दबोचा

जानकारी के मुताबिक, सुरजपुरा सोनियाना गांव में  10 वर्षीय हेमलता पुत्री मोतीसिंह मंगलवार को अपनी मां चंदादेवी के साथ खेत पर जा रही थी. इस दौरान पीछे-पीछे चल रही हेमलता पर एक तेंदुए ने हमला कर उसके सीधे हाथ को दबोच लिया.

हेमलता के चिल्लाने पर चंदादेवी ने साहस का परिचय देते हुए लकड़ी से वार तेंदुए को भगा दिया. उसके बाद चंदादेवी जखमी हेमलता को उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय जवाजा लेकर पहुंची. जहां पर उसका प्राथमिक उपचार कर उसे एकेएच ब्यावर के लिए रेफर कर दिया गया.

पाली में भी तेंदुए का हमला

वहीं, पाली जिले में गुड़ा भोप सिंह घाणेराव मार्ग पर बाइक से जा रहे दो लोगों पर पैंथर ने पीछे से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से घबराए युवक ने गाड़ी तेजी से भगाई, लेकिन तेंदुए ने आधा किलोमीटर तक पीछा करते हुए पीछे बैठे आदमी की कमर पर पंजा मार दिया. गनीमत रही कि हमला पंजों से किया और युवक के पीठ को चीर गया. वहीं हमले में हाथों पर भी झपट्टे से छिलने के घाव हैं.

यह भी पढ़ें- 

उदयपुर में फिर पैंथर की दहशत, सलूंबर में ग्रामीणों और तेंदुए का हुआ आमना-सामना, पिंजरा लगाने की मांग

उदयपुर के आदमखोर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने अपनाई ये 10 तरकीबें, अभी तक पकड़ में नहीं आया लेपर्ड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close