विज्ञापन

Leport Terror: उदयपुर, अलवर के बाद अब सिरोही में लेपर्ड की दहशत, 24 घंटे से रिहायशी इलाके में मूवमेंट, चेतावनी जारी

राजस्थान के सिरोही जिले में पिछले 24 घंटे से एक पैंथर खुला घूम रहा है. जिसके कारण लोगों में दहशत फैली हुई है. इलाके में पैंथर कुत्तों कभी शिकार कर रहा है.

Leport Terror: उदयपुर, अलवर के बाद अब सिरोही में लेपर्ड की दहशत, 24 घंटे से रिहायशी इलाके में मूवमेंट, चेतावनी जारी
सिरोही में पैंथर की दहशत( प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान में आए दिन अलग-अलग जिलों में लेपर्ड का आतंक देखने को मिल रहा है. बीते दिनों उदयपुर में लेपर्ड के हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद अलवर और दौसा में भी लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिला था. वहीं अब प्रदेश में सिरोही जिले के शिवगंज शहर में लेपर्ड के मूमेंट से हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन प्रशासन उसे अभी तक पकड़ नहीं पाया है. 16 जनवरी को मध्य रात्रि को एक लेपर्ड के सिटी में दस्तक देने की खबर से लोग दहशत में आ गए हैं. 

CCTV कैमरे में कैद हुआ लेपर्ड

अखरिया चौराहें पर रात करीब 12:30 बजे लेपर्ड का मूवमेंट CCTV कैमरे में कैद हुआ और कुत्तो के भौंकने से लोग जाग उठे. क्षेत्र में जैसे ही कुत्तो नें भौकना शुरू किया, तब लोगों को इसकी भनक लग गई थी की बाहर लेपर्ड आया है. इसके बाद CCTV में देखा गया कि लेपर्ड द्वारा कुत्तों का पीछा किया गया.  कुछ देर बाद उसने सती माता मंदिर के पास से एक कुत्ते को अपना शिकार बनाया और साथ ले गया. 

सुबह 4:30 पहुंची वन विभाग की टीम

घटना की जानकारी होने पर लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन और वन विभाग की टीम को दी. वहीं सूचना मिलते ही रात करीब ढाई बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी. सुबह 4:30 बजे वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया. वन विभाग के कर्मचारी मौके पर तैनात हैं और लोगों को पिंजरे के पास जाने से मना कर रहे हैं.

वन विभाग ने लोगों को दी चेतावनी 

- सुबह 7 बजे से पहले व शाम 5 बजे के बाद खेतों में न जाएं और किसी भी स्थिति में अकेले खेतों में विचरण न करें.
- लेपर्ड के दिखाई देने पर अथवा किसी मवेशी के वन्यजीव द्वारा शिकार होने पर तत्काल वन विभाग की टीम को सूचित करें.
- लेपर्ड दिखाई देने पर भीड़ एवं शोर ना करें, पत्थर, लकड़ी आदि मारकर वन्य जीव को परेशान न करें.

24 घंटे बीते अभी तक लेपर्ड नहीं हुआ रेस्क्यू

शिवगंज में पैंथर के मूवमेंट को लेकर 24 घंटे का समय होने आया है. लेकिन अभी तक सिरोही वन विभाग की टीम पैंथर को रेस्क्यू नहीं कर पाई है. 24 घंटे बीतने के बाद भी पैंथर के रेस्क्यू नहीं होने से आसपास के लोग दहशत के साये में हैं. शिवगंज शहर में कई जगह पैंथर का मूवमेंट दिखा है.

यह भी पढ़ें-  अलवर में शहर के बीचों बीच दौड़ने लगा तेंदुआ, जान बचाकर भागते नजर आए लोग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close