विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Lok Sabha Phase 1 Election: राजस्थान में सुबह साढ़े 9 बजे तक 10.67 % मतदान हुआ, जानें आपके लोकसभा क्षेत्र में कितने प्रतिशत पड़े वोट

Rajasthan Lok Sabha Phase 1 Election: राजस्थान के 12 लोकसभा सीटों पर साढ़े 9 बजे तक 10.67% मतदान हुआ. अब तक० श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा 14.14% और झुंझुनूं में सबसे कम 8.83% मतदान हुआ. 

Read Time: 2 min
Rajasthan Lok Sabha Phase 1 Election: राजस्थान में सुबह साढ़े 9 बजे तक 10.67 % मतदान हुआ, जानें आपके लोकसभा क्षेत्र में कितने प्रतिशत पड़े वोट
राजस्थान के 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है.

Rajasthan Lok Sabha Phase 1 Election: गंगानगर में 14.14, बीकानेर में 10%, चूरू में 11.50%, झुंझुनू में 8.83%, सीकर में 6.69%, जयपुर रूरल में 10.94%, अलवर में 12.03%, भरतपुर में 9.85%,  करौली धौलपुर  में 9.71%, दौसा में 9.70% और नागौर में 10.34% अब तक मतदान हुआ.    

 झुंझुनूं में सबसे कम 8.83% मतदान अब तक हुआ

सीकर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा में सुबह 9 बजे 9.69% मतदान  हुआ, लक्ष्मणगढ़ में सुबह 9 बजे तक 9.28%, धोद में 9.79 %, सीकर में 10.69 %, दांतारामगढ़ में 10.77 %, खंडेला में 9.75 %, नीमकाथाना में 9.21%,  श्रीमाधोपुर में 7.17%, चौमू में 10.87 % मतदान हुआ. दो घंटे में झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में 8.83 % मतदान हुआ.  

सुबह साढ़े 9 बजे तक अनूपगढ़ में 13.77% पड़े वोटा

सुबह साढ़े 9 बजे तक  नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 8.12%, पिलानी में 8.89%, सूरजगढ़ में 8.35%, मंडावा में 8.70% में हुआ मतदान. उदयपुरवाटी में 8.39%, खेतड़ी में 9.12% और फतेहपुर में 8.93 % मतदान हुआ.  अनूपगढ़ में 13.77%,  खाजूवाला में 10.38%, बीकानेर वेस्ट में 12.84%, बीकानेर ईस्ट में 11.04%, कोलायत में 8.12%, लूनकरनसर में. 9.19%, डूंगरगढ़ में 8.63%, नोखा में 6.85%  मतदान हुआ. 

राजस्थान के 12 लोकसभाा सीट पर मतदान 

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजते ही श्री गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बार राजस्थान के 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों के मतदाताओं की संख्या 2.32 करोड़ थी. यानी 5 वर्ष में मतदाताओं की संख्या में 22.5 लाख का इजाफा हुआ है. इनमें 18-19 वर्ष की उम्र के 7.99 लाख नव मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करने वाले हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो राजस्थान के 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता 22,88,793 जयपुर में हैं. जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 19,03,520 वोटर हैं. वहीं 100 वर्ष से अधिक उम्र के 8,699 मतदाता हैं.

यह भी पढ़ें: 'राजस्थान 2014 और 2019 का इतिहास दोहराएगा', जयपुर में वोट डालने के बाद बोले CM भजनलाल शर्मा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close