
Rajasthan: सीकर मास्टर प्लान 2041 के विरोध में 16 अगस्त को प्रस्तावित बंद व्यापारिक संगठनों के विरोध के चलते आज संघर्ष समिति फैसले को वापस लेकर 20 अगस्त को सीकर बन्द का आह्वान किया है. सीकर के व्यापारिक संगठनों और आमजन में 16 अगस्त को जन्माष्टमी होने के चलते बन्द का विरोध शुरू हो गया था. इसके साथ ही संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने 20 अगस्त को होने वाले सीकर बंद में व्यापारियों से बंद में सहयोग करने की अपील की है.
प्रेस वार्ता के दौरान संघर्ष समिति के संरक्षक सूरजभान सिंह गणेश बेरवाल और अध्यक्ष राजेंद्र डोरवाल मौजूद रहे. संघर्ष समिति के संरक्षक गणेश बेरवाल, एडवोकेट सुरजभान सिंह और संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी तीनों संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए बीते दिन हुई सफल आमसभा के लिए सभी कार्यकर्ता और संगठनों का आभार जताया.
उन्होंने कहा कि बीते दिन सीकर के प्रस्तावित मास्टर प्लान के विरोध में 16 अगस्त को सीकर के आह्वान पर बोलते हुए कहा कि इसको सहयोग वश मानिए या भूल वश मानिए या इसमें हमारी गलती माने कि हमने जो 16 अगस्त को सीकर बंद की तारीख तय कर जो घोषणा की उसी दिन जन्माष्टमी है और उससे पहले दिन 15 अगस्त की छुट्टी है. वहीं दूसरे दिन गोगा नवमी का पर्व है. ऐसे में अगर 3 दिन लगातार यदि व्यापार नहीं चलेगा तो व्यापारियों को परेशानी होगी.
यह भी पढ़ें- तलाक़शुदा बता कर लीं सैंकड़ों लोगों ने सरकारी नौकरियां, फिर कर लीं शादी; अब SOG करगी जांच