विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2025

Rajasthan: मंत्री जवाहर स‍िंह बेढम ने चारपाई पर बैठकर सुनीं जनता की समस्‍या, कार्यकर्ताओं के घर खाई दाल-रोटी 

Rajasthan: गृह राज्‍य मंत्री जवाहर स‍िंह बेढम आवास पर रात्रि विश्राम कर सुबह -सुबह न‍िहाम गांव पहुंच गए. चारपाई पर बैठकर लोगों के साथ चाय की चुस्की ली, और साथ में समस्याएं सुनीं.

Rajasthan: मंत्री जवाहर स‍िंह बेढम ने चारपाई पर बैठकर सुनीं जनता की समस्‍या, कार्यकर्ताओं के घर खाई दाल-रोटी 
राजस्‍थान के गृह राज्‍य मंत्री जवाहर स‍िंह बेढम ने चारपाई पर बैठकर लोगों की समस्‍याएं सुनीं.

Rajasthan: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम अपने विधानसभा क्षेत्र में सादगी भरे अंदाज में नजर आए. बुधवार, 9 अप्रैल की रात को उन्होंने ग्राम पंचायत जलालपुर के निहाम गांव में रात्रि चौपाल आयोजित की. चौपाल में आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए. परिवादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना गया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के ल‍िए आदेश दिए. 

चारपाई पर बैठकर भाेजन क‍िया 

रात्रि चौपाल के समापन के बाद मंत्री बेढम ने एक कार्यकर्ता और वरिष्ठ प्रचारक ओमप्रकाश भगत के आश्रम पर चारपाई पर बैठकर भोजन किया, इसके बाद डीग स्थित अपने आवास पर रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे. अगले दिन, गुरुवार 10 अप्रैल की सुबह-सुबह वे दोबारा निहाम गांव पहुंचे. वहां चारपाई पर बैठकर ग्रामीणों के साथ चाय की चुस्कियों के बीच संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही विकास कार्यों को लेकर चर्चा की.

Latest and Breaking News on NDTV

ग्रामीणों ने पानी की समस्‍या बताई   

इस दौरान अधिकतर ग्रामीणों ने पीने के पानी की गंभीर समस्या को प्रमुखता से उठाया.  मंत्री ने इन समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि नागरिक नगर विधानसभा क्षेत्र की प्रगति में पूर्ण सहयोग करें. विकास के मामले में किसी भी क्षेत्र को पिछड़ा नहीं रहने दिया जाएगा. विधानसभा क्षेत्र में समान विकास के कार्य करवाए जाएंगे. पूरे क्षेत्र का समान विकास होगा.

रात्रि चौपाल में आए 150 से अधिक श‍िकायत 

जनसुनवाई में उन्होंने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को हल करें. राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन को योजनाओं का लाभ मिलने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जाए. समस्या समाधान के लिए आमजन को परेशान नहीं होना पड़े. इस दौरान बिजली, सिंचाई, पानी, सड़क, अतिक्रमण सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित 150 से अधिक श‍िकायत आई. गृह राज्य मंत्री ने श‍िकायतों में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए.

पेंशन संबंधित प्रकरणों को गंभीरता से ले अधिकारी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वृद्धा पेंशन योजना से संबंधित एक बुजुर्ग महिला गृह राज्य मंत्री के रात्रि चौपाल में पहुंची. उन्होंने बताया कि 5-6 महीने से पेंशन नहीं म‍िली. इससे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, और उन्हें घर चलाने में भी दिक्कत आती है. इसके अतिरिक्त उन्होंने अवगत कराया की किसी ने जमीन एग्रीमेंट कर फर्जी तरीके से उनकी संपत्ति ले ली है. उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इस प्रकरण पर ध्यान नहीं देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थित विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि वह पेंशन संबंधित प्रकरणों को गंभीरता से लें.

यह भी पढ़ें: 'राणा सांगा की तरह लड़ते हैं किरोड़ी लाल मीणा', बाबा रामदेव बोले- 'यह अपराजित योद्धा है'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close