
Sirohi News: सिरोही जिले क़े आबूरोड और मावल स्टेशन के बीच ट्रैक पर बदमाशों ने सीमेंट का खम्भा रख दिया था. आबूरोड स्टेशन से गुजरात तरफ जाने वाली ट्रेन अरावली एक्सप्रेस से रविवार शाम करीब 5:35 बजे आबूरोड से मावल स्टेशन के बीच ट्रैक पर रखा खम्भा टकरा गया. हालाकि इससे इंजन को कोई नुकसान नहीं हुआ. लोको पायलट ने ट्रेन रोक प्राथमिक जांच की और 5:40 बजे रेलवे कंट्रोल रूम अजमेर को सूचना देकर आगे रवाना हो गया.
बाद में सूचना पर आरपीएफ आबूरोड के साथ जीआरपी और रीको पुलिस मौके पर पहुंची. रेलवे अधिकारी पी डब्ल्यू आई इकबालगढ़ दिनेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दी. बताया कि रविवार को आबूरोड मावल स्टेशन मध्य ओएचई किमी 605/11-13 (आई आर किमी-605/3-4) अप लाइन पर 14701 अरावली एक्सप्रेस ट्रेन आबूरोड स्टेशन से 5:15 बजे रवाना हो गुजरात तरफ जा रही थी.
रेल लाइन पर सीमेंट का खम्भा रख दिया
आबूरोड से मावल स्टेशन के बीच असामाजिक तत्वों ने दुर्भावनापूर्ण नीयत से ट्रेन को डिरेल या नष्ट करने के उद्देश्य से रेल लाइन पर सीमेंट का खम्भा रख दिया. जो अप लाइन से गुजरने वाली अरावली एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से टकराया. इससे बहुत बड़ी जनहानि हो सकती थी. रिपोर्ट में बताया कि घटना में रेल लाइन के आरपार जो सीमेंट का पोस्ट (खम्भा) था, वह किसानों द्वारा खेतों की तारबन्दी के काम में लिए जाते हैं.
ट्रेन को 5 मिनट के लिए रोका गया
जानकारी के अनुसार घटना के दौरान ट्रेन को 5 मिनट के लिए रोका और रवाना. पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू की है. आबूरोड रीको थाना एसआई पुखराज गोदारा ने बताया की किसी असमाजिक तत्व द्वारा यह घटना की गई है गनीमत रही क़े क़ोई हादसा नहीं हुआ और ना ही क़ोई जनहानि हुई. मामले में आरोपियों की तलाश जुटी हुई है.पुलिस की दो टीमे बनाई गई है. आसपास में जंगल जंहा भी तलाश की गई है.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में प्रेम विवाह को लेकर दो गुटों में संघर्ष, चाकू और तलवारों से एक दूसरे पर हमला किया
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.