विज्ञापन

Rajasthan: जोधपुर में प्रेम विवाह को लेकर दो गुटों में संघर्ष, चाकू और तलवारों से एक दूसरे पर हमला किया 

घटना के बाद झालामंड के मेन बाजार में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह के चलते और एक लड़की को जबरन घर से भगाने के विवाद में यह संघर्ष हुआ. लड़की के परिजन मौके की तलाश में थे और इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.

Rajasthan: जोधपुर में प्रेम विवाह को लेकर दो गुटों में संघर्ष, चाकू और तलवारों से एक दूसरे पर हमला किया 

Jodhpur News: जोधपुर के कुड़ी थाना क्षेत्र के झालामंड में रविवार रात करीब 9:30 बजे प्रेम विवाह को लेकर दो गुटों में चाकू और तलवारों से भिड़ंत हो गई. इस दौरान चार युवक घायल हो गए, जिनमें गोपी उर्फ गोपिया उर्फ गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. अन्य घायलों में पवन मेघवाल उर्फ पवनिया, अनिल कुमार उर्फ भाऊड़ा राजू सहित एक और युवक शामिल है.

सभी घायलों को तुरंत जोधपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. यह पूरा घटनाक्रम झालामंड सर्किल से गुड़ा रोड जाने वाले राजू सुपर मॉल के सामने हुआ और घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

झालामंड के मेन बाजार में अफरा-तफरी मच गई

घटना के बाद झालामंड के मेन बाजार में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह के चलते और एक लड़की को जबरन घर से भगाने के विवाद में यह संघर्ष हुआ. लड़की के परिजन मौके की तलाश में थे और इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. गुस्से और रोष में भरकर दोनों गुटों ने चाकूबाजी और तलवारबाजी शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

करीब छत्तीस घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची

घटना के करीब छत्तीस घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घायल युवकों के बयान लेने के लिए एम्स अस्पताल भी पहुंची. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की छानबीन कर रही है और मामले को शांत कराने की कोशिशें की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, बने आग का गोला; चालक की जलकर मौत, 2 घायल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close