Heroin Smuggled From Pakistan: श्रीगंगानगर जिले की गजसिंहपुर पुलिस ने हेरोइन तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पाकिस्तान से होने वाली हेरोइन तस्करी के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक बाल अपचारी को को भी पकड़ा है. पुलिस ने इन तस्करो से चार लाख बीस हजार रुपये ड्रग मनी और एक कार जब्त की है. इसके अलावा इस मामले में मां-बेटा समेत तीन तस्कर पंजाब के फाजिल्का जिले में पकड़े गए हैं.
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि भारत पाकिस्तान सीमावर्ती चक 37-एच गांव नग्गी के नजदीक एक खेत में 19 जुलाई की रात को 2 किलो हेरोइन और एक स्मार्टफोन बरामद किया गया था. इस मामले में एक बाल अपचारी सहित दो व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ लिया था. जबकि मां-बेटा समेत तीन तस्कर पंजाब के फाजिल्का जिले में पकड़े गए हैं. उन्होंने बताया कि सीमावर्ती चक 6-वी धनूर के सतपालसिंह उर्फ पाली तथा हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र के गांव खाट लबाना के अंग्रेजसिंह को गिरफ्तार किया गया है.
ड्रोन ने 8 किलो हेरोइन के पैकेट ड्रॉप किए थे
तस्करी में इस्तेमाल की गई एक होंडा सिटी कार सतपाल सिंह के कब्जे से बरामद हुई है. जबकि अंग्रेज सिंह के कब्जे से चार लाख 20 हजार रुपए की ड्रग मनी जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि उस रात को पाकिस्तानी तस्करों के ड्रोन ने चार चक्कर लगाकर 8 किलो हेरोइन के पैकेट ड्रॉप किए थे. इसमें से 6 किलो हेरोइन पंजाब से आए तस्कर उठा ले जाने में कामयाब हो गए थे. इन तस्करों में मां-बेटा समेत तीन पंजाब में अगले ही दिन पकड़े गए. पकड़े गए सभी तस्कर आपस में रिश्तेदार हैं.
पंजाब से राजस्थान आये थे तस्कर
सतपाल सिंह का ननिहाल पंजाब के फाजिल्का जिले में है. सूत्रों ने बताया कि सतपाल का भाई पंजाब के बड़े तस्करों के संपर्क में है और उसके पाकिस्तान तस्करों से भी संपर्क हैं. सूत्रों के मुताबिक 19 जुलाई की रात को चक 37 एच पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा ड्रॉप किए हेरोइन के पैकेट लेने के लिए बाल अपचारी और फाजिल्का जिले के गांव से आए दो अन्य युवक गए थे. सतपाल और उसके ननिहाल गांव से अपने बेटे के साथ आई एक महिला श्रीकरनपुर में बस स्टैंड के नजदीक उनके माल लेकर आने का इंतजार करती रही.
बाल अपचारी और दोनों युवक द्वारा लाकर दिए गए हेरोइन के तीन पैकेट लेकर महिला उसका बेटा पंजाब निकाल गए. जानकारी के मुताबिक़ ये तीनो अगले ही दिन फाजिल्का जिले में कुछ मात्रा में हेरोइन तथा ड्रग मनी के रूप में एक बड़ी राशि सहित पकड़े गए. यह तीनों पंजाब पुलिस की गिरफ्त हैं.
भारत में तस्करों को हेरोइन पहुंचाता है अंग्रेज सिंह
गजसिंहपुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया खाट लबाना निवासी अंग्रेज सिंह हेरोइन की तस्करी करने वालों का न केवल मददगार है बल्कि उनसे माल लेकर आगे बेचता भी है. चक 37 एच के खेत में आई डिलीवरी के माल का कुछ हिस्सा उसने तस्करों से लेकर बेच दिया था. पुलिस ने यही सारी राशि कुल चार लाख 40 हजार रुपए ड्रग मनी के रूप में उससे जब्त की है.
ड्रोन के चौथे चक्कर में किसानों लग गयी थी भनक
जानकार सूत्रों ने बताया कि 19 जुलाई की रात को चक 37 एच के खेतों में पाकिस्तानी ड्रोन ने चार चक्कर लगाए थे. हर चक्कर में 2 किलो हेरोइन के पैकेट ड्रॉप किए गए थे. तीन चार चक्करों में ड्रॉप की गई 6 किलो हेरोइन वहां गए तस्करों के हाथ लग गई थी. ड्रोन के चौथा चक्कर लगाने और पैकेट गिराने के समय आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों को भनक लग गई. उन्होंने शोर मचाया तो बाल अपचारी और दो अन्य युवक हड़बड़ी में 2 किलो हेरोइन का पैकेट उठाये बिना ही भाग गए. इनमें से एक का मोबाइल फोन भी वही छूट गया. इनके पास पानी की एक बोतल भी थी, जो वहीं रह गई थी.
और खुलासे होने की संभावना
इस प्रकार 6 किलो हेरोइन पंजाब के तस्कर ले जाने में कामयाब हो गए थे. बताया जा रहा है कि यह माल आगे पंजाब के बड़े तस्करों को पहुंचा दिया गया. इसका कुछ हिस्सा इन तस्करों ने अपने पास रख लिया था. जिसके साथ में फाजिल्का जिले में अगले ही दिन पकड़े गए. वहां पकड़े गए तस्करों को अब गजसिंहपुर थाना पुलिस जल्दी ही प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी. उसके बाद कुछ और खुलासे होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने गांधी वाटिका न्यास को किया निरस्त, राहुल गांधी ने किया था उद्घाटन