विज्ञापन

दो बेटियों की शादी के बाद 1 साल से काट रहे सरकारी दफ्तरों का चक्कर, ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन में उलझा मामला

Kanyadan Yojana Challenge: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के नाम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सालभर चक्कर काटने के बाद भी लाभार्थियों के हाथ निराशा लगी. जानें अधिकारी ने इसपर क्या जवाब दिया?

दो बेटियों की शादी के बाद 1 साल से काट रहे सरकारी दफ्तरों का चक्कर, ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन में उलझा मामला
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ पाने के लिए दफ्तर का चक्कर काट रहे लोग

Mukhyamantri Kanyadan Yojana: सरकार द्वारा किसी भी योजना को लागू इस लिए किया जाता है कि उसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके. लेकिन सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभार्थी 1 साल से नीमराना के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लड़की की शादी के लिए सरकार द्वारा कन्यादान स्वरूप सहायता राशि दी जाती है. योजना का लाभ लेने के लिए नीमराना कार्यालय के लाभार्थियों द्वारा बार-बार चक्कर लगाए जा रहे हैं.

सालभर से मिल रही तारीख पर तारीख

नीमराना के फौलादपुर के रहने वाले आवेदनकर्ता राजेश कुमार ने बताया कि उसकी 2 बेटियों की शादी 6 फरवरी 2024 को हुई थी. सरकार की कन्यादान योजना के तहत नीमराना कार्यालय के द्वारा बताएं अनुसार ऑफलाइन फॉर्म जमा करवाया गया है. कार्यालय में जाकर जानकारी जुटाई जाती तो सरकार के द्वारा योजना के तहत कार्यवाही जारी रहने की बात कहकर आश्वासन दे दिया जाता.

करीब 1 साल से कार्यालय के चक्कर लगाते हुए अभी 2 दिन पहले ऑनलाइन फॉर्म भरने की बात कही गई. लेकिन विभाग की साइट नहीं चल पा रही है. जिसकी वजह से सामाजिक न्याय अधिकारिता कार्यालय के 1 साल से चक्कर लगाते हुए हो गए. लेकिन योजना का अभी तक लाभ नहीं मिल पाया.

शुक्रवार को कार्यालय में जानकारी हासिल करने के लिए पहुंचे तो कार्यालय में ताला लगा हुआ मिला. पास में मौजूद कार्यालय की महिला अधिकारी रेखा यादव ने बताया कि उनके पास कार्यालय की चाबी नहीं है दूसरे अन्य अधिकारी के पास है जो कुतीना कैंप में गए हुए हैं.

अधिकारी ने कहा- साइट नहीं चल रही

मामले को लेकर नीमराना में कार्यवाहक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गेंदालाल का कहना है कि प्रार्थी का आवेदन हमारे पास पहले ऑफलाइन आ चुका है और अब सरकार के द्वारा ऑनलाइन करवाया जा रहा है, अभी साइट नहीं चल रही है. मेरा भी लॉगिन नहीं हो पाया है. हालांकि इनका योजना के लिए आवेदन फॉर्म 1 साल पुराना है. सरकार की योजना का लाभ अवश्य मिलेगा.

ये भी पढ़ें- 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close