Tonk News: टोंक जिले के देवली में गुरुवार रात हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक को हमलावर कार सहित मेहंदवास थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस को घटनास्थल पर एक पिस्टल भी मिली है. घायल व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि उनकी इंस्टाग्राम पर पंजाब के कुछ युवकों से दोस्ती हुई थी. दोनों पक्षों के बीच देवली क्षेत्र में होटल किराए पर लेने की बात चल रही थी, लेकिन फायरिंग की घटना के पीछे लूट या ठगी की आशंका जताई जा रही है.
एक की मौत दो घायल
देवली के जयपुर रोड पर गुरुवार रात फायरिंग के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, पोल्याड़ा निवासी तीन युवकों पर कार सवार बदमाशों ने गोली चला दी. इसमें एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल युवक संतोष उर्फ सिंहा पुत्र शक्ति सिंह कंजर, निवासी पोल्याड़ा, थाना दूनी है. वहीं, कार में मौजूद वीरू कंजर गोलीबारी के दौरान सुरक्षित बच गया.
हमलावरों ने कार चालक कमल कंजर का अपहरण कर उसको गोली मार दी और उसे मेहंदवास थाना क्षेत्र में कार सहित छोड़कर फरार हो गए, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, यह कार मेहंदवास थाना पुलिस की पकड़ में आई है.
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
घायल संतोष ने बताया कि उनकी पंजाब के कुछ युवकों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी, जिन्होंने देवली क्षेत्र में होटल किराए पर दिलाने की बात कही थी. सहमति के बाद गुरुवार रात करीब 7 बजे पंजाब के तीन युवक देवली बस स्टैंड पहुंचे. संतोष, कमल और वीरू उन्हें लेने के लिए कार से देवली बस स्टैंड गए थे.
वहां, तहसील के पास मिठाई की दुकान के पास से उन्होंने तीनों को कार में बैठा लिया. लेकिन जयपुर रोड स्थित सिद्धार्थ होटल के पास पहुंचते ही तीनों युवकों ने संतोष पर गोली चला दी. गोली संतोष के बाएं कंधे को छूकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गए. इस घटना में कमल सुरक्षित बच गए, जबकि कमल कंजर को बदमाश अपने साथ अपहरण कर ले गए और उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें - मानवाधिकार और पत्रकारिता की आड़ में कर रहा था ड्रग्स तस्करी का धंधा, पिता-पुत्र सहित 3 गिरफ्तार