11 minutes ago

Rajasthan News Live Updates, 28 January 2026: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार (28 जनवरी) से शुरू होगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. पहले दिन अभिभाषण के बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी. इसी दिन कार्य सलाहकार समिति की बैठक भी होगी, जिसमें पूरे सत्र के दौरान होने वाले कामकाज का विस्तृत कार्यक्रम तय किया जाएगा.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे जयपुर स्थित होटल रेडिसन में बैठक होगी. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, सचेतक रफीक खान समेत कांग्रेस विधायक दल के सदस्य मौजूद रहेंगे. साथ ही कार्य सलाहकार समिति की बैठक भी होगी, जिसमें पूरे सत्र के दौरान होने वाले कामकाज का विस्तृत कार्यक्रम तय किया जाएगा.

राजस्थान में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. कई जिलों में जारी हुआ जयपुर और आसपास के शहरों में आज रिमझिम बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है. वर्तमान में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. 28 जनवरी से मौसम शुष्क होने की उम्मीद है, लेकिन उत्तरी हवाओं के चलने से तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है. 


 

Jan 28, 2026 08:56 (IST)

Rajasthan News LIVE: जोधपुर में जीजा ने काट दी साले की नाक

जोधपुर के लूनी थाना क्षेत्र में साले की नाक काटने के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वारदात के 48 घंटे बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी जीजा समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

सघन तलाशी के बाद पुलिस ने पीड़ित की कटी हुई नाक भी बरामद कर ली है, हालांकि डॉक्टरों ने चिकित्सा जांच के बाद यह जानकारी दी है कि समय अधिक बीत जाने के कारण अब कटी हुई नाक को दोबारा जोड़ना संभव नहीं होगा.

फिलहाल लूनी थाना पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस जघन्य वारदात के पीछे के सही कारणों का खुलासा हो सके.

Jan 28, 2026 08:38 (IST)

Bikaner Bus Accident LIVE: स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग

जयपुर से बीकानेर जा रही एक स्लीपर बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते दोनों जलकर राख हो गए.

राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि (कैजुअल्टी) नहीं हुई है. सभी यात्रियों की जान सुरक्षित है. बस में आग लगते ही आपातकालीन गेट (Emergency Gate) का उपयोग कर सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

हादसे में बस ड्राइवर घायल हुआ है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में बीकानेर के PBM अस्पताल रेफर किया गया है.

हादसे की सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए और यातायात सुचारू करने की कोशिश जारी है.

चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर के कुछ ही मिनटों के भीतर आग ने विकराल रूप ले लिया था. अगर समय रहते इमरजेंसी गेट नहीं खुलता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Jan 28, 2026 08:30 (IST)

पोकरण (जैसलमेर): नाबालिग सुसाइड मामला— 23 घंटों से प्रदर्शन जारी

जैसलमेर के पोकरण से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. प्रेम-प्रसंग के चलते नाबालिग द्वारा किए गए सुसाइड के मामले में परिजनों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पोकरण अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजन और समाज के लोग पिछले 23 घंटों से धरने पर बैठे हैं. मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइश की लंबी कोशिश की, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही.

परिजनों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे नाबालिग का शव नहीं उठाएंगे. धरना स्थल पर समाज के लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है.

Jan 28, 2026 08:25 (IST)

Rajasthan Road Accident: जयपुर के पास भीषण सड़क हादसा, दिल्ली के 5 लोग गंभीर घायल

जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे (NH-48) पर गिदानी गांव के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक बेकाबू ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. कार सवार सभी 5 लोग दिल्ली निवासी हैं. मौखमपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. घायलों को पहले दूदू उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया है. कार सवार अजमेर से जयपुर की ओर जा रहे थे.

Advertisement
Jan 28, 2026 08:22 (IST)

सुबह 11 बजे होगा राज्यपाल का अभिभाषण

सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के आगमन पर सदन के नेता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्य सचिव वी श्रीनिवास और विधानसभा सचिव भारत भूषण शर्मा प्रोटोकॉल के तहत राज्यपाल को रिसीव करेंगे. अभिभाषण के बाद राज्यपाल राजभवन लौट जाएंगे. राज्यपाल के पहुंचने की सूचना के बाद फिर सदन जुटेगा. 

Jan 28, 2026 07:07 (IST)

सवाई माधोपुर में ओलावृष्टि ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज

कल (27 जनवरी) अल सुबह से ही सवाई माधोपुर जिले में मौसम का मिज़ाज़ बदला हुआ है. तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. खंडार क्षेत्र के बहरावंडा, टोरडा, छाण, बाढ़पुर, कुस्तला सहित दर्जनों गांवों में देर शाम तेज बारिश और हवाओं के साथ ओले गिरे. खेतों में खड़ी सरसों और गेंहू की फसलें बर्बाद हो गई. महज कुछ ही देर की ओलावृष्टि ने किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया. जिसे लेकर किसान खासा मायूस नजर आ रहा है. 

सर्द हवाएं चलने से गलन भी बढ़ गई है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल अगले एक-दो दिन तक मौसम खराब रह सकता है.

Advertisement
Jan 28, 2026 07:00 (IST)

स्पीकर ने की सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील

16वीं विधानसभा के पांचवें सत्र की शुरुआत बुधवार 28 जनवरी से होगी. लगभग एक महीने तक चलने वाले इस सत्र में राज्य का वर्ष 2026-27 बजट पेश किया जाएगा. इससे पहले, मंगलवार (27 जनवरी) को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में सदन शांतिपूर्वक चलने और सभी सदस्यों द्वारा सम्मानजनक और गरिमा बनाए रखने वाले शब्दों का उपयोग किये जाने पर सहमति व्यक्त की गई. 

सभी दलों दोनों ने अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि पक्ष व प्रतिपक्ष के सदस्य सदन में मर्यादापूर्ण व्यवहार से अपनी बात रखेंगे. देवनानी ने कहा कि सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए और सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि सदन को चलाने की जिम्मेदारी 16वीं विधानसभा के सभी पक्ष एवं प्रतिपक्ष सदस्यों की है. 

स्पीकर ने बताया कि पिछले सत्रों के 96 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब राजस्थान विधानसभा को मिल गए हैं और आगे भी समय पर प्रश्नों के जवाब मंगाये जायेंगे.