Rajasthan News Live Updates, 28 January 2026: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की आज से विधिवत शुरुआत हो गई है. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई. हालांकि, सत्र के आगाज से पहले ही सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस विधायकों ने मनरेगा का नाम बदलकर VB G RAM G करने के विरोध में विधायक निवास से विधानसभा पोर्च तक पैदल मार्च निकाला. आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी.
शाम 7 बजे होटल रेडिसन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें आगामी दिनों में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
सदन की कार्यवाही के बीच, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे में निधन की खबर से शोक की लहर है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर दस्तक दी है. जयपुर समेत कई शहरों में रिमझिम बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आ रही नमी के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है, लेकिन 28 जनवरी से मौसम शुष्क होते ही उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आने की संभावना है.
Here Are The Live Updates of Rajasthan Assembly Budget Session
अक्षय और सौर ऊर्जा में राजस्थान आगे
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत के कार्बन उत्सर्जन के मुक्त करने का संकल्प किया है. इस दिशा में सरकार ने नवीनीकरण स्रोतों से विद्युत उत्पादन को गति दी है. राजस्थान अक्षय ऊर्जा और सौर ऊर्जा के मामले में देशभर में अग्रणी है. विद्युत प्रसारण केंद्र के लिए पिछले 2 वर्षों में 400 केवी का तंत्र बना है. सरकार ने फरवरी 2025 में 19 हजार 165 मेगावाट की सर्वकालिक उच्चतम विद्युत मांग को पूरा किया गया है. इन दो वर्षों में सरकार द्वारा 2 लाख 50 हजार से अधिक कृषि विद्युत कनेक्शन और लगभग 9 लाख से अधिक घरेलू और औद्योगिक कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं.
उन्होंने बताया कि किसानों के लिए यमुना का जल लाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का कार्य अंतिम चरण में है. इंदिरा गांधी नगरी तंत्र के सुधार पर 2825 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इंदिरा गांधी सिंचाई परियोजना पर वर्तमान वित्तीय वर्षों में 2765 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इससे प्रदेश में 23,320 हैक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
6 नए मेडिकल कॉलेज और आत्मनिर्भर ऊर्जा का संकल्प
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में शिक्षा और ऊर्जा क्षेत्र को राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया. उन्होंने जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं, जिससे एमबीबीएस की सीटों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. साथ ही, नर्सिंग शिक्षा को विस्तार देते हुए 5 नए नर्सिंग कॉलेज भी संचालित किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया गया है.
आयुष क्षेत्र का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने बताया कि जोधपुर के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में योग, प्राकृतिक चिकित्सा और होम्योपैथी भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है.
वहीं, ऊर्जा क्षेत्र को लेकर सरकार ने बड़ा विजन रखा है. राज्यपाल ने संकल्प दोहराया कि राजस्थान का लक्ष्य न केवल खुद को बिजली में आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी अग्रणी भूमिका निभाना है.
निशुल्क सोनोग्राफी और 21 हजार से अधिक नियुक्तियों का दावा
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राजस्थान की बड़ी उपलब्धियों को सदन के सामने रखा. उन्होंने बताया कि 'मां का दूध' (Maternal Milk Bank) उपलब्ध कराने के मामले में राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बन गया है, जहां 29 स्थानों पर प्रबंधन निकायों का संचालन किया जा रहा है.
महिला स्वास्थ्य पर जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री योजना के तहत रिकॉर्ड वाउचर जारी किए गए हैं. साथ ही, चिकित्सा ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग कर्मी और फार्मासिस्ट सहित कुल 21,558 पदों पर नियुक्तियां प्रदान की हैं. इन कदमों से प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुलभ होंगी.
Rajasthan News LIVE: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष की टोका-टाकी
राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. जब राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सरकार की उपलब्धियों और नई नीतियों का ब्यौरा दे रहे थे, तब विपक्ष के विधायकों ने कुछ मुद्दों पर असहमति जताते हुए बीच में ही टोका-टाकी शुरू कर दी. सदन में शोर-शराबे के बीच विपक्ष ने सरकार की घोषणाओं को लेकर सवाल उठाए, तो वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष के विधायकों ने एकजुटता दिखाते हुए जोर-शोर से मेजें थपथपाईं और तालियां बजाकर राज्यपाल के अभिभाषण का स्वागत किया. इस गहमागहमी ने साफ कर दिया है कि आगामी बजट सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है.
Rajasthan Assembly LIVE: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने उठाई विमानों की सुरक्षा जांच की मांग
महाराष्ट्र के बारामती विमान हादसे के बाद अब राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी सुरक्षा मानकों को लेकर बड़े सवाल उठाए हैं. बेढम ने इस हादसे पर दुख जताते हुए केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियों से इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
उन्होंने कहा कि देश में जितने भी पुराने सरकारी और निजी कंपनियों के चार्टर विमान संचालित हो रहे हैं, उनकी सुरक्षा और रखरखाव (Maintenance) की सघन जांच होनी चाहिए. मंत्री ने जोर देकर कहा कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए विमानों की फिटनेस और तकनीकी मानकों की समीक्षा करना बेहद अनिवार्य है.
Rajasthan Vidhan Sabha LIVE: विधानसभा में ऋतु बनावत का 'साड़ी विरोध'
बयाना विधायक ऋतु बनावत आज राजस्थान विधानसभा में विरोध के एक बिल्कुल अनोखे अंदाज में नजर आईं. खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ उन्होंने 'CBI से जांच कराओ' के नारे लिखी हुई विशेष साड़ी पहनकर सदन में प्रवेश किया.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक निधि मामले में उनकी छवि धूमिल करने की साजिश रची जा रही है, जबकि न कोई पैसा दिया गया और न ही कोई एग्रीमेंट हुआ.
बनावत ने सख्त लहजे में कहा, 'यह ब्लैकमेलिंग का खेल है. अगर सरकार की मंशा साफ है, तो मामले की जांच CBI या हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए.'
उन्होंने सवाल उठाया कि कथित स्टिंग करने वाला व्यक्ति किन 55 अन्य लोगों के संपर्क में था और उसके पीछे की असली मंशा क्या है? विधायक ने ऐलान किया कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, वे इसी तरह अपना विरोध जारी रखेंगी.

Rajasthan News LIVE: राज्यपाल ने अजित पवार के निधन पर जताया शोक
विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.
Rajasthan Assembly LIVE: फावड़ा-तगारी लेकर पहुंचे विधायक, डोटासरा ने उठाए विमान हादसों पर सवाल
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने 'मनरेगा' का नाम बदलने और 'राइट टू वर्क' के कथित हनन के खिलाफ जमकर बवाल काटा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक हाथों में फावड़ा, गैंती और तगारी लेकर विधायक आवास से पैदल मार्च करते हुए विधानसभा के मुख्य गेट पर पहुंचे.
टीकाराम जूली ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मजदूर के काम का हक छीना जा रहा है और मनरेगा जैसे ऐतिहासिक कानून को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा ने अजित पवार विमान हादसे का जिक्र करते हुए इसे सीडीएस विपिन रावत और पूर्व सीएम विजय रूपाणी के हादसों से जोड़ा. उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि इन सभी विमान हादसों की सत्यता की विस्तृत जांच कराकर रिपोर्ट देश के सामने रखी जानी चाहिए.

Rajasthan Assembly LIVE: 1 लाख सरकारी नौकरियां और 35 लाख करोड़ के निवेश का रोडमैप
16वीं विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत करते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश किया. राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 'युवा नीति 2026' लागू कर 1 लाख सरकारी नौकरियों का भर्ती कैलेंडर जारी किया है. शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और 'राइट टू एजुकेशन' के तहत 2 लाख बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और 482 करोड़ की ड्रेस वितरण को बड़ी उपलब्धि बताया.
राज्यपाल ने आर्थिक मोर्चे पर जानकारी देते हुए कहा कि 'राइजिंग राजस्थान समिट' के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपये के MOU हुए हैं, जिनमें से 8 करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतर चुके हैं. किसानों के लिए गेहूं पर 150 रुपये बोनस और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए उन्होंने आत्मनिर्भर राजस्थान का संकल्प दोहराया। साथ ही, उन्होंने प्रदेश में लागू की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पॉलिसी को भविष्य के लिए क्रांतिकारी कदम बताया.
Ajit Pawar LIVE: डोटासरा ने उठाई अजित पवार के प्लेन हादसे की हाई लेवल जांच की मांग
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अजित पवार के विमान हादसे को दुखद बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. डोटासरा ने पूर्व में हुए विजय रूपाणी के विमान हादसे का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की सच्चाई सामने आना जरूरी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए.
Rajasthan News LIVE Updates: आज शाम दिल्ली दौरे पर जाएंगे सीएम भजनलाल शर्मा
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अपने इस दौरे के दौरान सीएम बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
माना जा रहा है कि बजट सत्र के दौरान हो रही इन बैठकों में राज्य के बजट से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों, लंबित योजनाओं में केंद्र के सहयोग और आगामी राजनीतिक रणनीति पर विस्तृत चर्चा हो सकती है.
Rajasthan Assembly LIVE: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ राजस्थान के बजट सत्र का आगाज
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की आज औपचारिक शुरुआत हो गई है. सदन की कार्यवाही राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ शुरू हुई, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और आगामी योजनाओं का खाका पेश किया.
बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के स्वागत के साथ ही सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम दिग्गज मौजूद हैं.
इस सत्र के दौरान भजनलाल सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी, जिस पर प्रदेश भर की निगाहें टिकी हुई हैं.
राज्यपाल के अभिभाषण से पहले ही विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली थी. कांग्रेस के सभी विधायक 'मनरेगा' (MNREGA) योजना का नाम बदलकर VB G RAM G किए जाने के विरोध में विधायक निवास से पैदल मार्च करते हुए विधानसभा के पोर्च तक पहुंचे.
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने अजित पवार के निधन पर जताया दुख
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में आकस्मिक निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे 'अत्यंत दुखद और स्तब्धकारी' बताया है. उन्होंने ट्वीट कर दिवंगत नेता को एक कुशल प्रशासक और समर्पित जनसेवक के रूप में श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका जाना महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है, साथ ही शोक संतप्त पवार परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जी की विमान दुर्घटना में निधन की सूचना अत्यंत दुखद और स्तब्धकारी है। एक कुशल प्रशासक, दूरदर्शी नेता और समर्पित जनसेवक के रूप में उन्होंने महाराष्ट्र के विकास एवं जनकल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 28, 2026
उनका जाना महाराष्ट्र की… pic.twitter.com/FyJZHLzKma
Ajit Pawar News LIVE Updates: शिंदे और फडणवीस की सभा का स्थान बदला
अजित पवार के इस भीषण विमान हादसे से सबक लेते हुए प्रशासन ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सुरक्षा को लेकर 'हाई अलर्ट' जारी किया है. धाराशिव में होने वाली उनकी सार्वजनिक सभा का स्थान तकनीकी कारणों से ढोकी से बदलकर अब सांजा कर दिया गया है. सुरक्षा ऑडिट में ढोकी के हेलीपैड को असुरक्षित पाया गया था, जिसके बाद किसी भी तरह का जोखिम न लेते हुए यह फैसला लिया गया.
Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: पीएम मोदी और अमित शाह ने लिया अपडेट
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुख व्यक्त किया है. दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी ली और राहत कार्यों का अपडेट लिया. महाराष्ट्र सरकार ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल, बारामती एयरपोर्ट को सील कर दिया गया है और DGCA की टीम मौके पर ब्लैक बॉक्स और तकनीकी साक्ष्यों को इकट्ठा करने में जुटी है.
Ajit Pawar Plane Crash News LIVE: 'शब्दों के पक्के थे अजित दादा' - सियासी गलियारों में गम
हादसे की खबर मिलते ही समूचे राजनीतिक जगत में सन्नाटा पसर गया है. शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें याद करते हुए कहा कि अजित पवार एक पारदर्शी व्यक्तित्व के धनी थे, जो एक बार जुबान दे देते थे तो उससे पीछे नहीं हटते थे. उन्होंने कहा कि राजनीति में उनके जैसा काम करने वाला व्यक्ति मिलना मुश्किल है. वहीं, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी शरद पवार के आवास पर पहुंचीं, जहां पूरे पवार परिवार में मातम का माहौल है. सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार भी दिल्ली से सीधे बारामती के लिए रवाना हो गई हैं.
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: विवादों में विमान कंपनी, पहले भी हुआ था हादसा
इस हादसे के बाद विमानन कंपनी M/S VSR Ventures Pvt Ltd के सुरक्षा रिकॉर्ड पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. दिल्ली स्थित इस प्राइवेट एविएशन कंपनी का एक विमान 14 सितंबर 2023 को भी मुंबई एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. कैप्टन विजय सिंह और कैप्टन रोहित सिंह की इस कंपनी के विमानों की फिटनेस और मेंटेनेंस अब जांच के घेरे में है. 2011 में स्थापित यह कंपनी किराए पर विमान देने के साथ-साथ एविएशन कंसल्टेंसी का काम भी करती है.
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड विमान बुधवार सुबह पुणे के बारामती एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) और DGCA के अनुसार, लियरजेट 45 (VT-SSK) विमान मुंबई से बारामती के लिए उड़ा था. सुबह करीब 8:45 बजे लैंडिंग के दौरान विमान ने नियंत्रण खो दिया और रनवे के पास क्रैश हो गया. इस भीषण हादसे में अजित पवार, उनके एक पीएसओ (PSO), एक अटेंडेंट और दो पायलटों (PIC+FO) की मौके पर ही मौत हो गई.

Rajasthan News LIVE: जोधपुर में जीजा ने काट दी साले की नाक
जोधपुर के लूनी थाना क्षेत्र में साले की नाक काटने के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वारदात के 48 घंटे बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी जीजा समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
सघन तलाशी के बाद पुलिस ने पीड़ित की कटी हुई नाक भी बरामद कर ली है, हालांकि डॉक्टरों ने चिकित्सा जांच के बाद यह जानकारी दी है कि समय अधिक बीत जाने के कारण अब कटी हुई नाक को दोबारा जोड़ना संभव नहीं होगा.
फिलहाल लूनी थाना पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस जघन्य वारदात के पीछे के सही कारणों का खुलासा हो सके.
Bikaner Bus Accident LIVE: स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग
जयपुर से बीकानेर जा रही एक स्लीपर बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते दोनों जलकर राख हो गए.
राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि (कैजुअल्टी) नहीं हुई है. सभी यात्रियों की जान सुरक्षित है. बस में आग लगते ही आपातकालीन गेट (Emergency Gate) का उपयोग कर सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
हादसे में बस ड्राइवर घायल हुआ है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में बीकानेर के PBM अस्पताल रेफर किया गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए और यातायात सुचारू करने की कोशिश जारी है.
चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर के कुछ ही मिनटों के भीतर आग ने विकराल रूप ले लिया था. अगर समय रहते इमरजेंसी गेट नहीं खुलता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

पोकरण (जैसलमेर): नाबालिग सुसाइड मामला— 23 घंटों से प्रदर्शन जारी
जैसलमेर के पोकरण से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. प्रेम-प्रसंग के चलते नाबालिग द्वारा किए गए सुसाइड के मामले में परिजनों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पोकरण अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजन और समाज के लोग पिछले 23 घंटों से धरने पर बैठे हैं. मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइश की लंबी कोशिश की, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही.
परिजनों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे नाबालिग का शव नहीं उठाएंगे. धरना स्थल पर समाज के लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है.

Rajasthan Road Accident: जयपुर के पास भीषण सड़क हादसा, दिल्ली के 5 लोग गंभीर घायल
जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे (NH-48) पर गिदानी गांव के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक बेकाबू ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. कार सवार सभी 5 लोग दिल्ली निवासी हैं. मौखमपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. घायलों को पहले दूदू उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया है. कार सवार अजमेर से जयपुर की ओर जा रहे थे.

सुबह 11 बजे होगा राज्यपाल का अभिभाषण
सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के आगमन पर सदन के नेता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्य सचिव वी श्रीनिवास और विधानसभा सचिव भारत भूषण शर्मा प्रोटोकॉल के तहत राज्यपाल को रिसीव करेंगे. अभिभाषण के बाद राज्यपाल राजभवन लौट जाएंगे. राज्यपाल के पहुंचने की सूचना के बाद फिर सदन जुटेगा.
सवाई माधोपुर में ओलावृष्टि ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज

कल (27 जनवरी) अल सुबह से ही सवाई माधोपुर जिले में मौसम का मिज़ाज़ बदला हुआ है. तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. खंडार क्षेत्र के बहरावंडा, टोरडा, छाण, बाढ़पुर, कुस्तला सहित दर्जनों गांवों में देर शाम तेज बारिश और हवाओं के साथ ओले गिरे. खेतों में खड़ी सरसों और गेंहू की फसलें बर्बाद हो गई. महज कुछ ही देर की ओलावृष्टि ने किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया. जिसे लेकर किसान खासा मायूस नजर आ रहा है.
सर्द हवाएं चलने से गलन भी बढ़ गई है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल अगले एक-दो दिन तक मौसम खराब रह सकता है.
स्पीकर ने की सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील
16वीं विधानसभा के पांचवें सत्र की शुरुआत बुधवार 28 जनवरी से होगी. लगभग एक महीने तक चलने वाले इस सत्र में राज्य का वर्ष 2026-27 बजट पेश किया जाएगा. इससे पहले, मंगलवार (27 जनवरी) को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में सदन शांतिपूर्वक चलने और सभी सदस्यों द्वारा सम्मानजनक और गरिमा बनाए रखने वाले शब्दों का उपयोग किये जाने पर सहमति व्यक्त की गई.
सभी दलों दोनों ने अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि पक्ष व प्रतिपक्ष के सदस्य सदन में मर्यादापूर्ण व्यवहार से अपनी बात रखेंगे. देवनानी ने कहा कि सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए और सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि सदन को चलाने की जिम्मेदारी 16वीं विधानसभा के सभी पक्ष एवं प्रतिपक्ष सदस्यों की है.
स्पीकर ने बताया कि पिछले सत्रों के 96 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब राजस्थान विधानसभा को मिल गए हैं और आगे भी समय पर प्रश्नों के जवाब मंगाये जायेंगे.