
Rajasthan News: राजस्थान के 99 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र (DGP Disc and Citation) के लिए चुना गया है. पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू (Utkal Ranjan Sahu) ने सोमवार को इस संबंध में चयनित 99 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लिस्ट जारी की है. साहू ने एक बयान में बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह प्रावधान किया गया है.
कैसे हुआ पुलिसकर्मियों के नाम का सिलेक्शन?
उन्होंने कहा कि खेल, प्रशिक्षण, रिजर्व पुलिस लाईन, सामान्य प्रशासन, कल्याण और पर्यवेक्षण में सुधार की दिशा में किए गए विशिष्ट प्रयास तथा अपराध नियंत्रण, प्रशासन, कानून-व्यवस्था एवं खुफिया शाखा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कामकाज को लेकर प्राप्त प्रस्तावों पर चयन समिति ने विचार किया और फिर उसकी अनुशंसा पर 99 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए 'डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति-रोल' के लिए चुना गया.
इन्हें मिलेगा डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र
इनमें अतिरिक्त महानिदेशक मालिनी अग्रवाल एवं विशाल बंसल, निदेशक (इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग एकेडमी) दीपक भार्गव, उपमहानिरीक्षक विकास शर्मा व राहुल कोटोकी, पुलिस अधीक्षक जय यादव, अरशद अली, डॉ अमृता दुहन एवं कावेंद्र सिंह सागर, कमांडेंट सौरभ कोठारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यशविनि राजोरिया, विमल सिंह, किशोरी लाल व देशराज गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा, महेंद्र कुमार शर्मा, देवेंद्र सिंह, राजेश कसाना, सीताराम बैरवा आदि शामिल हैं.
इन्हें मिला कॉन्स्टेबल ऑफ द मंथ अवार्ड
इसके अलावा जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने मंगलवार को पुलिस आयुक्तालय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छः पुलिसकर्मियों को "कॉन्स्टेबल ऑफ दी मंथ" के अवार्ड से सम्मानित किया है. यह अवार्ड गणेश, संदीप कुमार, शिवराज चौयल, प्रेम चौधरी, रणजीत और सीताराम को दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में ग्राउंड वाटर संरक्षण के लिए बनेगा प्राधिकरण, नियम तोड़ने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान
ये VIDEO भी देखें