
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने तस्करी के खिलाफ बड़े कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान 2 करोड़ रुपये के डोडा चूरा और अफीम तस्करी के मामले में बीते 2 सालों से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी तस्कर को राजस्थान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और प्रतापगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. तस्करी के इस मामले में पुलिस इसके 2 साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
2 साल पहले पुलिस पर की थी फायरिंग
SP विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 2 साल पहले 24 मार्च 2023 को छोटीसादड़ी थाना पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 56 के कारूंडा चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान 2 स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार से नाकाबंदी तोड़कर निंबाहेड़ा की ओर निकल गई. पुलिस ने दोनों गाड़ियों का पीछा किया तो कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर निंबाहेड़ा की और भाग रहे बदमाशों को रोकने में सफलता हासिल की.
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्कार्पियो सवार तस्कर जोधपुर के लूणी निवासी रमेश कुमार विश्नोई और उसके साथी बाड़मेर निवासी गिरधारी लाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने दोनों स्कॉर्पियो से 20 किलो अफीम और 803 किलो अफीम डोडा चूरा, 02 पिस्टल और कारतूस बरामद किया था.
मादक पदार्थ की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा थी, पूछताछ में दोनों ने बताया कि इसमें से कुछ मादक पदार्थ वह जोधपुर के चौपासनी निवासी दिनेश विश्नोई के लिए ले जा रहे थे.
पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था आरोपी दिनेश
पुलिस ने दिनेश की गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था. इस पर पुलिस द्वारा 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. शुक्रवार को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर उसे जोधपुर से डिटेन किया. बाद में उसे प्रतापगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- अब बिना नियम के चल रहे वाहनों की खैर नहीं! परिवहन विभाग द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई