
Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. राज्य की 199 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान होना है. इस चुनाव के लिए प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे थम जाएगा. चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दल पूरे जोर-शोर से लगे हैं. निर्वाचन आयोग भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए पूरी मु्स्तैदी से जुटा है. लेकिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से स्थानीय लोगों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मतदान बहिष्कार की बातें भी सामने आ रही है. इस बीच गुरुवार को राजस्थान से मतदान बहिष्कार की एक ऐसी कहानी सामने आई, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए. दरअसल मतदान बहिष्कार की कहानी के पीछे की वजह बड़ी दिलचस्प है. राजस्थान के कुछ लोगों ने कुत्तों से परेशान होकर मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है.
कुत्तों के कारण मतदान बहिष्कार की यह घटना राजस्थान के बूंदी शहर से सामने आई है. जहां शहर के वार्ड 19 के मोहल्लेवासियों ने प्रशासन के उदासीन रवैये से नाराज होकर मतदान बहिष्कार करने का फैसला लिया है. मतदान का बहिष्कार करने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर तहसीलदार व नगर परिषद आयुक्त प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे और बहिष्कार कर रहे लोगों को समझाया. लेकिन लोग नहीं माने.
विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि गुरु नानक कॉलोनी के इस वार्ड में 150 मतदान करने वाले लोग हैं, जिन्होंने सामूहिक फैसला लेकर मतदान का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इस कॉलोनी की गली में एक महिला निवास करती है जिसके घर में करीब 25 कुत्ते हैं जो दिन-रात शोर मचाते हैं. बाहर करने वाले बच्चों को काट लेते हैं, आए दिन डर सताता रहता है.
लोगों ने आगे बताया कि प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी कोई सुध नहीं ली गई है, जिससे परेशान होकर हमने मतदान का बहिष्कार किया है. लोगों ने बताया कि प्रशासन की मौजूदगी में 3 माह पहले महिला द्वारा श्वानों को अन्य स्थान पर बदलने को लेकर लिखित समझौता होने के बाद भी कुत्तों को शिफ्ट नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ के बाद अब बूंदी में भी भाजपा प्रत्याशी का विरोध, आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने फूंके पुतले