
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं. यह कदम उन लाखों युवाओं के लिए राहत भरा है जो इस महत्वपूर्ण परीक्षा में शामिल होने के लिए जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में यात्रा करेंगे. रेलवे ने सुनिश्चित किया है कि अभ्यर्थियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो.
बांदीकुई-जयपुर के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि बांदीकुई और जयपुर के बीच दो विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. गाड़ी संख्या 09701 बांदीकुई-जयपुर परीक्षा स्पेशल 12 और 13 सितंबर को रात 9:35 बजे बांदीकुई से रवाना होगी और रात 1:20 बजे जयपुर पहुंचेगी.
वहीं गाड़ी संख्या 09702 जयपुर-बांदीकुई परीक्षा स्पेशल 13 और 14 सितंबर को रात 2:55 बजे जयपुर से चलकर सुबह 5:15 बजे बांदीकुई पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें दो-दो ट्रिप करेंगी.
महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव
इन ट्रेनों का संचालन इस तरह किया गया है कि परीक्षार्थियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो. ट्रेनें मार्ग में दौसा, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर रुकेंगी. इससे आसपास के क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों को भी सुविधा मिलेगी. रेलवे ने इन ट्रेनों का समय और ठहराव इस तरह तय किया है कि परीक्षार्थी समय पर अपने परीक्षा केंद्र पहुंच सकें.
रेलवे की विशेष पहल
रेलवे ने कहा कि यह व्यवस्था विशेष रूप से राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए की गई है. यह कदम न केवल यात्रा को सुगम बनाएगा बल्कि अभ्यर्थियों के तनाव को भी कम करेगा. रेलवे की इस पहल से उन युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा जो अपने सपनों को साकार करने के लिए इस परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: ईसरदा बांध निर्माण कार्य में दौरान क्रेशर में आने से एक मज़दूर की मौत, गलती से चला क्रेशर