Bharat Adivasi Party: भारत आदिवासी पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा मिल गया है. इसकी जानकारी बांसवाड़ा से पार्टी के सांसद और नेता राजकुमार रोत ने दी है. भारत आदिवासी पार्टी 2023 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले ही वजूद में आई थी. लेकिन इतने कम समय में इसने शानदार प्रदर्शन किया है. महज़ दो साल से भी कम वक़्त में भारत आदिवासी पार्टी के 4 विधायक और 1 सांसद हैं. दक्षिणी राजस्थान में इसकी शानदार पैठ बन गई है.
कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए सांसद रोत ने लिखा, ''निर्वाचन आयोग द्वारा भारत आदिवासी पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा प्राप्त होने पर पार्टी के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता व मतदाताओं को धन्यवाद, जिन्होंने B.A.P. पार्टी के लिये रात-दिन मेहनत करके बहुत कम समय में पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा दिलवाने में अपना अमूल्य योगदान दिया. सभी को खूब खूब बधाई.''
निर्वाचन आयोग द्वारा भारत आदिवासी पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा प्राप्त होने पर पार्टी के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता व मतदाताओं को धन्यवाद, जिन्होंने B.A.P. पार्टी के लिये रात-दिन मेहनत करके बहुत कम समय में पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा दिलवाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।… pic.twitter.com/8GuF7Qh9sV
— Rajkumar Roat (@roat_mla) January 11, 2025
2023 में बनी थी BAP
भारत आदिवासी पार्टी की उत्पत्ति 2017 में गुजरात में छोटूभाई वसावा द्वारा स्थापित भारतीय ट्राइबल पार्टी से जुड़ी हुई है. राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर ने 2018 का विधानसभा चुनाव इसी पार्टी से जीत था. लेकिन उन्होंने सितंबर 2023 में इससे अलग होकर भारत आदिवासी पार्टी बना ली.
राजकुमार रोत का चेहरा उभरा
दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी अंचल से उभरा यह नाम उन दिनों प्रदेश के राजनीति में खूब चर्चा में रहा. रोत ने विधानसभा चुनाव डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा सीट से करीब 70 हजार वोटों से चुनाव जीता था. बाद में वो डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट से सांसद भी बन गए.
लेकिन राजकुमार रोत का कारनामा सिर्फ इतने मार्जिन से चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि उन्होंने 'भारत आदिवासी पार्टी' बना कर चार विधायक भी बनवा दिए. बाद में चौरासी में हुए उपचुनाव में भी उन्हें ही जीत मिली. अगर दलों के नज़रिये से देखें तो कांग्रेस और भाजपा के बाद राजस्थान में सबसे बड़ी पार्टी भारत आदिवासी पार्टी ही है.
यह भी पढ़ें- ''मैं केजरीवाल से मिला तो BJP ने जाट नेताओं से कहा जाओ तुम लड़ो'' बेनीवाल बोले- हमारा AAP को समर्थन