
BJP MLA Balmukund Acharya: बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने नागपुर हिंसा पर बयान दिया है. उन्होंने कल (20 मार्च) कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के एजेंट भारत में बैठकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ये विदेशी एजेंट अपने साथियों के माध्यम से स्थानीय मुसलमानों को उकसाते हैं. साथ ही यह भी कहा कि स्थानीय मुसलमानों का उद्देश्य हमेशा शांति बनाए रखना है और वे नहीं चाहते कि देश में अमन-चैन बिगड़े. किया कि उनका मकसद देश में शांति और भाईचारे को बनाए रखना है. साथ ही विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका मकसद देश में शांति और भाईचारे को बनाए रखना है और वे किसी भी प्रकार की हिंसा और अशांति का विरोध करते हैं.
वक्फ बोर्ड के मामले में भी विदेशी एजेंट होने की कही बात
इस दौरान वक्फ बोर्ड के मामले समेत कई मुद्दों के पीछे भी विदेशी दखल होने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश में जहां भी धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं, जैसे शाहीन बाग और वक्फ बोर्ड के मामले, इन सभी घटनाओं के पीछे पाकिस्तान और बांग्लादेश के एजेंटों का हाथ हो सकता है. ये एजेंट देश में बैठकर यहां के लोगों को उकसा रहे हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
दिहाड़ी लोगों को बुलाकर करवाया जाता है प्रदर्शन- विधायक
उन्होंने यह भी दावा किया, "सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से यह पता चलता है कि प्रदर्शनकारी ज्यादातर स्थानीय नहीं होते. कई बार प्रदर्शन करने वाले लोग यह भी नहीं जानते कि वे क्यों बैठे हैं. कई जगह तो प्रदर्शन में शामिल करने के लिए लोगों को दिहाड़ी पर बुलाया जा रहा है."
"ऐसे विरोध- प्रदर्शन के पीछे कोई सच्चा मुद्दा नहीं होता"
बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि ऐसे विरोध- प्रदर्शनों के पीछे कोई सच्चा मुद्दा नहीं होता और यह केवल बाहरी ताकतों के इशारे पर किया जाता है. उनके इस बयान से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में विवाद पैदा कर दिया है. उनके आरोपों पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा में पारित हुए 'विश्वविद्यालयों की विधियां संशोधन विधेयक', कुलपति का नाम अब होगा कुलगुरु