विज्ञापन

Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा को गोपाल शर्मा की मीठी सलाह, बोले- 'संघर्ष भी विराम चाहता है', उनके आदर पर प्रश्नचिह्न न लग जाए

Kirodi Lal Meena News: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बीते कुछ दिनों से अपनी ही सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं. हाल ही में उनके ऊपर अपनी ही सरकार में राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है.

Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा को गोपाल शर्मा की मीठी सलाह, बोले- 'संघर्ष भी विराम चाहता है', उनके आदर पर प्रश्नचिह्न न लग जाए
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और भाजपा विधायक गोपाल शर्मा.

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में बीते कुछ दिनों से कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) की चर्चा खूब है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में दौसा सहित कई सीटों पर भाजपा (BJP) की हार के बाद मंत्री पद छोड़ना. विधानसभा उपचुनाव में भाई जगमोहन मीणा (Jagmohan Meena) को भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना और उनका हार जाना और अब एसआई भर्ती परीक्षा (SI Exam 2022) को लेकर सरकार पर उठ रहे सवालों को लेकर किरोड़ी लाल मीणा लगातार सुर्खियों में है. 

तीन दिसंबर की रात वाली घटना से ज्यादा बढ़ी तल्खी

3 दिसंबर की रात एसआई भर्ती परीक्षा के छात्रों के यहां पुलिस की दबिश के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने पहुंचकर जो किया, उससे युवाओं में उनकी लोकप्रियता तो खूब बढ़ी. लेकिन अब अपनी ही सरकार में उनके ऊपर मुकदमा भी दर्ज हो गया. जिसको लेकर शुक्रवार को प्रेस कॉफ्रेंस में किरोड़ी लाल मीणा खासे नाराज नजर नए.

अपने ऊपर मुकदमे को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने यहां तक कह दिया- 'मुझ पर केस कराने में बड़े-बड़े अधिकारी ही नहीं बड़े-बड़े नेता भी शामिल हैं. जिनके नाम का खुलासा मैं बाद में करूंगा'. 

किरोड़ी लाल के सवालों से सरकार भी हो जाती है असहज

किरोड़ी लाल मीणा के द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर कई बार राजस्थान सरकार भी असहज नजर आई है. अब बाबा के विद्रोही तेवर देख भाजपा के नेता उन्हें समझाने की जुगत में लगे हैं. इसी कड़ी में जयपुर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो किरोड़ी लाल मीणा को बेहद संतुलित अंदाज में सलाह देते नजर आ रहे हैं. 

किरोड़ी लाल का सारा जीवन संघर्ष में बीता हैः गोपाल शर्मा

किरोड़ी लाल मीणा को लेकर पूछे गए सवालों पर गोपाल शर्मा कहते हैं, "किरोड़ी लाल जी हमारे प्रदेश के बड़े नेता हैं. उनका सारा जीवन संघर्ष में गुजरा है. कई बार संघर्ष करने वाला व्यक्ति हर समय संघर्ष करने पर उतारू रहता है लेकिन वो कभी-कभी संघर्ष करें तो उसकी शोभा होती है, उनका नेतृत्व बढ़ता है." भाजपा विधायक ने आगे कहा कि उनका एक ही सवाल है कि गरीब आदमी को न्याय मिलना चाहिए. लेकिन हमेशा ही संघर्ष करें और सोचे कि आजाद भारत में भी संघर्ष करूं...

किरोड़ी लाल पर गोपाल शर्मा बोले- संघर्ष भी विराम चाहता है

किरोड़ी लाल मीणा का संघर्ष क्या गलत है... इस सवाल पर गोपाल शर्मा ने कहा- किरोड़ी लाल जी का जो जीवन है, मैंने उनके चार दशक के जीवन को पत्रकारिता के नजरिए से देखा है. वो हमेशा संघर्षशील रहे है. लेकिन संघर्ष भी विराम चाहता है. अगर हमेशा संघर्ष करते रहेंगे तो लोगों को लगता है कि ये हमेशा संघर्ष ही करते रहते हैं क्या. 

उनके प्रति आदर पर प्रश्नचिह्न न लग जाएः गोपाल शर्मा

गोपाल शर्मा ने आगे कहा कि किरोड़ी लाल जी इतने बड़े नेता है. उनके इतना संघर्ष राजस्थान में किसी नेता ने नहीं किया. किसी पार्टी के नेता ने नहीं किया. हमलोग दिल से उनका आदर करते हैं. लेकिन यह जो दिल से आदर है बढ़ता जाए या उसके ऊपर प्रश्नचिह्न लग जाए. यह नहीं होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें - किरोड़ी लाल मीणा भड़के, बोले- मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मामला दर्ज हुआ, CI कविता पर अभी तक कार्रवाई नहीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close