Madan Rathore News: राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा उबल रहा है. चुनावी सभाओं में राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता लगातार एक दूसरे की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने हनुमान बेनीवाल की पत्नी को लेकर उन पर निशाना साधा है.प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि अगर उनकी पत्नी खींवसर विधानसभा सीट का उपचुनाव हार जाती हैं तो उन्हें (हनुमान बेनीवाल) फायदा होगा.
जय भाजपा, तय भाजपा...
— Madan Rathore (@madanrrathore) November 9, 2024
आज खींवसर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी श्री रेवन्त राम डांगा जी के समर्थन में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के साथ विशाल जनसभा को संबोधित किया।
#Khinvsar #BJP #RajasthanByElection pic.twitter.com/cV4seeod7q
बेनीवाल को रहती है हर वक्त पत्नी की चिंता
उन्होंने आगे कहा कि अगर पति-पत्नी दोनों ही राजनीति करते रहेंगे तो उनके परिवार का क्या होगा? मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि उन्हें (हनुमान बेनीवाल) हर समय यही चिंता सताती रहती है कि अगर मेरी पत्नी नहीं जीती तो वह अपने मायके भाग जाएगी. अरे भाई, जब तुम्हें इतना खतरा महसूस हुआ तो तुमने यह जोखिम क्यों उठाया (अपनी पत्नी को उपचुनाव में उतारने का)? तुम्हें पता है कि वह जीत नहीं सकती.
पत्नी के हारने पर होगा फायदा
मदन राठौड़ ने कहा, "हनुमान जी, मेरी आपको एक सलाह है... अगर आपकी पत्नी हारती है, तो आपको फायदा होगा. अगर आपकी पत्नी हारती है, तो वह अपने माता-पिता के घर या कहीं और चली जाएगी, लेकिन वह बच्चों की देखभाल करेगी. क्या बच्चों की देखभाल करना जरूरी है या नहीं? अन्यथा, अगर वे दोनों राजनीति करते रहे, तो परिवार का क्या होगा? इसे समझने की जरूरत है."
सात विधानसभा सीटों पर होने है उपचुनाव
आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल पार्टी प्रत्याशी के तौर पर खींवसर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं. राज्य की सात विधानसभा सीटों झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.