
Rajasthan News: राजस्थान में नशे की तस्करी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है. इस दौरान भरतपुर में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है, वह भी हरियाणा पुलिस की सूचना पर. हरियाणा पुलिस की एसटीएफ टीम की सूचना पर भरतपुर पुलिस ने दो करोड़ों रुपये के डोडा पोस्त को बरामद किया और दो वाहनों को जप्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया.
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि भरतपुर पुलिस के द्वारा ऊंचा नगला पर गश्त और नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान हरियाणा पुलिस एसटीएफ टीम द्वारा पुलिस को सूचना दी कि उत्तर प्रदेश के आगरा से एक कंटेनर आ रहा है जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ है.
नाकाबंदी कर हुई कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगरा से मादक पदार्थ से भरी गाड़ी आने की सूचना मिली, जिसके आगे एक स्कॉर्पियो चल रही है जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं. यह सूचना सही है अगर समय पर नहीं पकड़ा गया तो यह लोग आगे निकल जाएंगे. हम किसी मामले में धौलपुर आए हुए थे लेकिन हमें यह जानकारी मिली तो आपको अवगत कराया है. मामले की जानकारी होते ही तुरंत नाकाबंदी कराई गई. इसी दौरान पहले स्कॉर्पियो गाड़ी और उसके ठीक पीछे कंटेनर आ रहा था जिसे पुलिस ने रुकवाया. कंटेनर का ताला खुलवाकर उसकी तलाशी ली तो अंदर प्लास्टिक के करते थे जिन्हें खोल कर देखा गया तो 1996 किलो 840 ग्राम डोडा पोस्त उनके अंदर भरा हुआ था. जिसकी बाजार मूल्य करीब दो करोड रुपए के आसपास है। स्कॉर्पियो में तीन लोग सवार थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही कंटेनर के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
डोडा पोस्त पहुंचाने के लिए प्रति व्यक्ति 50 से 80 हजार रुपये
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्हें एस्कॉर्ट और डोडा पोस्त पहुंचाने के लिए प्रति व्यक्ति 50 से 80 हजार रुपये मिले थे. मादक पदार्थ की जांच की तो, उसका वजन 1996 किलो था. जिसे जब्त कर लिया गया। आरोपी पुलिस बचने के लिए जंगी एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे थे. इसी एप्लिकेशन से वह आपस में कम्युनिकेशन करते थे। जिससे पुलिस के सर्विलांस से बचा जा सके.
आरोपी मादक पदार्थ जोधपुर और पश्चिमी राजस्थान के अन्य जिलों में लेकर जा रहे थे. सोमवार सुबह ही इसके बारे में जोधपुर आईजी विकास कुमार से चर्चा की गई है. आईजी जोधपुर की विशेष टीम भी बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. आरोपी मादक पदार्थ झारखंड के रांची से लेकर आ रहे थे। इस नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं उनका पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में मोबाइल स्नैचिंग गैंग का बढ़ रहा आतंक, पुलिस ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया