
Rajasthan News: राजस्थान की बूंदी नेशनल हाइवे पर स्थित होटल में देह व्यापार का अनैतिक काम किया जा रहा था. जहां पुलिस ने दबिश देकर होटल से संदिग्ध अवस्था में 6 युवतियों और 14 युवकों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि जिन युवतियों को पकड़ा गया है वह बूंदी जिले के नहीं न ही राजस्थान से ही हैं. यह सभी बाहरी राज्यों से आए हुए हैं. इन युवतियों को पूछताछ के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है और पता लगाया जा रहा है यह युवतियां कहां से और कैसे आई हैं. वहीं पुलिस युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करेगी.
पुलिस कार्यवाही से नेशनल हाईवे पर स्थित होटल, ढाबा वालो में हड़कंप मच गया. एसपी के निर्देश पर क्षेत्र के बीट प्रभारी और अन्य की भूमिका की जांच भी की जा रही है. जानकारी के अनुसार रामगंज बालाजी फोरलेन पर स्थित होटल में आए दिन अनैतिक कार्यों की सूचना पुलिस को मिलती रहती है. इसी प्रकार की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
होटल के बाहर झगड़ रहे थे युवक
सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य ने बताया कि हाइवे पर गश्त कर रहे थे. तभी एक होटल के बाहर नशे की हालत में कुछ युवा झगड़ रहे थे. जैसे ही पुलिस पहुंची तो वह भागने लगे. इसी बीच पुलिस ने होटल पर दबिश दी तो वहां कई युवक युवतियों के साथ सन्दिग्ध अवस्था में मिले. सभी को थाना लाकर पूछताछ की गई. 6 युवतियों को पूछताछ वन स्टॉप सेंटर भेजा गया. जबकि युवकों ने पुलिस पूछताछ में संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया. इसके बाद सभी 14 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पंजाब-हरियाणा और महाराष्ट्र की युवतियां
थानाधिकारी ने बताया कि सभी को न्यायालय में पेश किया जायेगा. रमेश आर्य ने बताया कि किसी भी प्रकार से क्षेत्र में अनैतिक कार्य को नहीं चलने दिया जाएगा. समय-समय पर इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई 6 युवतियों में बूंदी जिले की निवासी नहीं है. सभी बाहरी राज्यों से इस होटल में आई थी, किन कारणों से आई थी इनका पता लगाया जा रहा है, युवतियां पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र की बताई जा रही हैं.
गिरफ्तार युवक में एक उत्तर प्रदेश का
सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य ने बताया कि नेशनल हाईवे पर होटल वेल कम पर दबिश देकर वहां से 6 युवतियों और 14 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसके बाद सभी युवतियों को छोड़ दिया गया. जबकि संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं देने पर दिनेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार अहीरवाल निवासी सिंगार, पोस्ट गढबाई झांसी थाना गुढसराय उत्तर प्रदेश, मनीष पुत्र महेश धाकड निवासी होण्डा शोरुम के पास कोटा रोड बांरा, दिनेश पुत्र सत्यप्रकाश माली निवासी तेल फैक्ट्री बांरा, कुंज बिहारी नागर पुत्र सत्यनारायण नागर निवासी बांरा, नीरज गोस्वामी पुत्र कुजबिहारी बांरा, राकेश पुत्र छोटू लाल खतरी निवासी कागजी देवरा बूंदी, सुरेश पुत्र बाबूलाल माली निवासी बांरा, मुकुल पुत्र अशोक गुरवानी सिंधी देवपुरा बूंदी, चेतन पुत्र रामचन्द धाकड निवासी बांरा, रवि पुत्र दुर्गा नागर धाकड निवासी झालावाड़, अरुण पुत्र जगदीश भाट निवासी इन्द्रा कोलोनी कोयला फैक्ट्री के पास मन्दसोर, अजय पुत्र रामप्रकाश मीणा निवासी बूंदी, लोकेश मेघवाल पुत्र भैरु लाल निवासी बूंदी और कैलाश मीणा पुत्र मोरपाल मीणा निवासी संडीला बूंदी को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंः CM भजनलाल शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में भरतपुर से MBBS का छात्र गिरफ्तार