विज्ञापन

राजस्थान में प्रिंसिपल ट्रांसफर का बच्चे कर रहे जमकर विरोध, दौसा में स्कूलों पर लगाए ताले

राजस्थान के दौसा जिले में प्रिंसिपल ट्रांसफर को लेकर प्रदर्शन हुआ है. जिसमें निमाली प्रधानाचार्य के ट्रांसफर के विरोध में छात्रों और ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी की.

राजस्थान में प्रिंसिपल ट्रांसफर का बच्चे कर रहे जमकर विरोध,  दौसा में स्कूलों पर लगाए ताले
राजस्थान में प्रिंसिपल ट्रांसफर को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया है.

Rajasthan News: राजस्थान में हाल ही में हुए प्रिंसिपल ट्रांसफर का कई जगह विरोध किया जा रहा है. वहीं अब इसी बीच प्रदेश के दौसा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमाली में ग्रामीणों और छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. स्कूल के प्रधानाचार्य देवीसहाय रैगर के ट्रांसफर के विरोध में नाराज ग्रामीणों और बच्चों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. प्रदर्शनकारी शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रांसफर रद्द करने की मांग कर रहे थे. 

 प्रिंसिपल ने किया स्कूल में सुधार 

ग्रामीणों का कहना है कि देवीसहाय रैगर के आने के बाद स्कूल में अनुशासन और पढ़ाई की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है. उनकी मेहनत से स्कूल की कार्यप्रणाली बेहतर हुई है.

वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर ट्रांसफर रद्द नहीं हुआ तो सभी बच्चे अपनी टीसी कटवाकर दूसरे स्कूल में दाखिला लेंगे. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे, जिन्होंने स्कूल प्रशासन और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.

अमराबाद स्कूल में शिक्षकों की कमी से नाराज छात्र

दूसरी ओर, अमराबाद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी छात्रों ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. स्कूल में 375 छात्र नामांकित हैं, लेकिन हिंदी, इतिहास, संस्कृत, अंग्रेजी और गणित जैसे महत्वपूर्ण विषयों के लिए व्याख्याता नहीं हैं. शिक्षकों की कमी से परेशान छात्रों ने शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की.

करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामोतार मीना मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों को समझाइश दी और शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया.

शिक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

दोनों स्कूलों में हुए प्रदर्शनों ने राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. निमाली में जहां प्रधानाचार्य के ट्रांसफर ने लोगों को आक्रोशित किया, वहीं अमराबाद में शिक्षकों की कमी ने छात्रों को सड़कों पर उतरने को मजबूर किया.

यह भी पढ़ें- CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की टेंटेटिव डेटशीट, छात्र हो जाएं तैयार... जानें कितना समय बचा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close