Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर से मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पर झाड़ोल थाना इलाके में स्कूल बस के टायर के नीचे आने से 4 वर्षीय एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. जिस स्कूल बस से यह हादसा हुआ है, उसी बस से बच्चा स्कूल गया था. मृत बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई.
राजस्थान पब्लिक स्कूल का था छात्र
पुलिस के अनुसार, झाड़ोल स्थित राजस्थान पब्लिक स्कूल में 4 वर्षीय चित्रराज पढ़ाई करता था. सुबह बस से स्कूल गया था. छुट्टी होने के बाद स्कूल बस उसे घर छोड़ने आई. बस से जैसे ही चित्रराज उतरा तो उतने में ही स्कूल बस ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दी. बच्चा नीचे गिरा, जिससे बच्चे को बस से टक्कर लगी और वह पिछले टायर के नीचे आ गया.
तुरंत बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. मृत बच्चे के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में बच्चे को स्थानीय अस्पताल में उचित उपचार नहीं मिल सका.
आरोपी बस चालक को हिरासत में लिया
परिवारवालों का कहना है कि अगर समय पर उचित उपचार मिलता तो शायद बच्चे की जान बच जाती. फिलहाल पुलिस ने मृतक बच्चे की पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपी बस चालक को भी हिरासत में लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान: कमरे में फंदे से लटके मिले बेटे-बहू, बुजुर्ग मां ने खिड़की से देखा तो उड़ गए होश