विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2025

VIDEO: देवदूत बनी रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल, ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरे वृद्ध यात्री की जान बचाई

Rajasthan Railway Station Accident: राजस्थान में एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ हादसे का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे. 

VIDEO: देवदूत बनी रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल, ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरे वृद्ध यात्री की जान बचाई
रेलवे स्टेशन पर हादसे की तस्वीर

Railway Accident  Viral Video: राजस्थान के रेलवे स्टेशन में एक घटना की वीडियो सामने आई है, जिसमें एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो अजमेर का है. जहां रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल रेणु कुमारी ने प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक व्यक्ति की जान बचाई. उस समय सवारी गाड़ी संख्या 12065, जन शताब्दी एक्सप्रेस के प्रस्थान के दौरान एक वृद्ध दंपति प्लेटफॉर्म पर खड़े थे. जैसे ही गाड़ी ने चलना शुरू किया, महिला ने ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया लेकिन थोड़ी असंतुलित हो गई.

इसी बीच उनके पति एक बड़े बैग के साथ ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान वह असंतुलन होने की वजह से गिर पड़े और मदार साइड ब्रिज के पास फंस गए.

लोगों की मदद से बचाई गई जांन 

घटना के समय कांस्टेबल रेणु कुमारी ने बिना देर किए तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने महिला पतासी देवी की सहायता से गिरते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच मौजूद गैप से सुरक्षित बाहर खींचा. इस कठिन परिस्थिति में प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने भी सहयोग करते हुए ट्रेन की चैन खींचकर गाड़ी को रोक दिया और व्यक्ति की जांन बच गई.

अजमेर से दिल्ली की यात्रा पर था व्यक्ति

पुलिस जांच में पता चला कि बचाए गए व्यक्ति का नाम विमल चंद जैन है, जो 63 वर्ष के हैं और कूल के पास बीके कॉल नगर अजमेर में रहते हैं. वह अपनी पत्नी के साथ अजमेर से दिल्ली की यात्रा पर थे. जांच के दौरान विमल चंद ने बताया कि उन्हें केवल घुटने पर हल्की खरोंच आई है और उन्होंने चिकित्सा सहायता लेने से मना कर दिया. इस घटना के बाद उन्होंने कांस्टेबल रेणु कुमारी का धन्यवाद करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें- Viral Video: चित्तौड़गढ़ में बेटे की शादी में पिता ने साड़ी पहनकर किया जोरदार डांस, वीडियो वायरल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close