
Rajasthan News: राजस्थान में राष्ट्रध्वज को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. राजस्थान के मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह राष्ट्रध्वज को उलटा पकड़ कर लहरा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने राष्ट्रध्वज के अपमान को लेकर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, प्रतापगढ़ जिले में भाजपा की तिरंगा रैली के दौरान राष्ट्रध्वज उल्टा पकड़ने को लेकर राज्य के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा पर निशाना साधा जा रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस जनता से माफी की मांग की.
जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ में हुए तिरंगा रैली के दौरान बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी भी थे. उनके साथ राजस्थान के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा तिरंगा रैली में शामिल हुए थे. लेकिन वह रैली में उलटा राष्ट्रध्वज लेकर लहराते हुए दिखे.
टीकाराम जूली ने साधा बीजेपी मंत्री पर निशाना
इस घटना के बाद, कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रैली का एक वीडियो पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा. वहीं उन्होंने लिखा, राजस्थान में बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा यात्रा में उलटा तिरंगा लेकर चल रहे है जो न केवल हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है, बल्कि देश के गौरव के साथ खिलवाड़ भी है. देश की शान के साथ इस तरह की हरकत अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है. तिरंगे का अपमान करने वाले मंत्री को जनता से माफी मांगनी चाहिए.
टीकाराम जूली ने आगे प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, अब क्या क्या सहेगा राजस्थान.
राजस्थान में भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री हेमंत मीणा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा यात्रा में उल्टा तिरंगा लेकर चल रहे है जो न केवल हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है, बल्कि देश के गौरव के साथ खिलवाड़ भी है। देश की शान के साथ इस तरह की हरकत अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है।… pic.twitter.com/L4sXH6b2EI
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) August 14, 2025
बीजेपी ने तिरंगा रैली अभियान शुरू किया है
बता दें, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार ने इस साल तिरंगा रैली करने का अभियान शुरू किया है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली इस बार देश भर में बीजेपी पार्टी कर रही है. राजस्थान के प्रतापगढ़ में इसी के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था. इसमें नगर परिषद से शुरू हुई तिरंगा रैली तीन किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद नाकोड़ा नगर में समाप्त हुई. लेकिन इसमें मंत्री जी से गलती हुई की उन्होंने उलटा राष्ट्रध्वज पकड़ लिया. आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने इस बात पर ध्यान भी नहीं दिया. न ही आस-पास के लोग उनके झंडे को देख पाए. लेकिन इस पर विपक्ष की नजर पड़ी.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: कौन हैं 'चीटिंग गैंग' का ख़ात्मा करने वाले ADG वीके सिंह? होंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित