Rajasthan: रोजवेज बस का ब्रेक फेले से ने तीन बाइक को चपेट में लेते हुए ऊंटगाड़ी से टकरा गई. ऊंटगाड़ी में लगा लकड़ी का हत्था बस के शीशे को तोड़ते हुए आर-पार हो गया. हादसे में बस यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई. बस की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए. घायलों को बयाना सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
ड्राइवर बस से कूदकर फरार
सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया. ड्राइवर भी बस से कूदकर फरार हो गया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को साइड में लगवाकर ट्रैफिक सुचारू कराया. कोतवाली थाना एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि दोपहर करीब 12.15 बजे लोक परिवहन की बस हिंडौन से बयाना आ रही थी, इसी दौरान कचहरी रोड पर वन विभाग के सामने बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया.
ब्रेक फेल होत ही बस बेकाबू
ब्रेक फेल होने से बस ड्राइवर काबू से बाहर हो गई, इससे सड़क पर चल रहे बाइक सवार भी बस की चपेट में आकर घायल हो गए. सामने से आ रही ऊंटगाड़ी से टकराकर बस रुक गई. ऊंटगाड़ी में लगा लकड़ी का हत्था बस के शीशे से आरपार हो गया है. हादसे में बाइक सवार सूरौठ (करौली) निवासी अरुण जांगिड़ (39), कस्बे के भीतरबाड़ी निवासी मनोज शर्मा (52), गांव ब्रह्मबाद निवासी मुकेश गुर्जर (37) और जगदीश गुर्जर (55) घायल हैं.
पुलिस ने ट्रैफिक कराया चालू
अरुण जांगिड़ को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. कुछ घायलों को निजी चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया गया है. मौके से फरार बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस बस को रोड के एक साइड में खड़ा करवाकर ट्रैफिक चालू कराया गया है.
यह भी पढ़ें: रामदेवरा मेले के पैदल मार्ग पर मिला बम, एक दिन पहले ब्लास्ट की मिली थी धमकी; एरिया सील