Cricket: भारत के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान जैसे एक्शन में बॉलिंग करने वाली प्रतापगढ़ की सुशीला को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी एकेडमी से जोड़ने की बात कही है. राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी उन्हें जयपुर की क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग दिलाने का वादा किया है. उन्होंने सुशीला से वीडियो कॉल पर बात की. राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी सुशीला से वीडियो कॉल पर बात कर शुभकामनाएं दी. सचिन तेंदुलकर ने भी वीडियो शेयर किया था. सचिन ने लिखा था कि सुशीला की गेंदबाजी एक्शन पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की याद दिलाता है.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान जैसे बॉलिंग एक्शन से गेंदबाजी करने वाली सुशीला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. सुशीला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य धरियावद कस्बे की है. देश भर के लोगों ने बधाई संदेश दिया.
राज्यवर्धन राठौड़ बोले- सरकार देगी हरसभंव मदद
राजस्थान के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शनिवार को सुशीला मीणा से फोन पर बात कर उसकी प्रतिभा को निखारने में सरकार द्वारा मदद किए जाने का भरोसा दिलाया. राज्यवर्धन राठौड़ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- "आज राजस्थान की होनहार और प्रतिभाशाली बेटी सुशीला मीणा से फोन पर बात हुई. बिटिया ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है. सुशीला का उत्साह, समर्पण और देश के लिए कुछ बड़ा करने का जज़्बा हर किसी को प्रेरित करता है."
राजस्थान के प्रतापगढ़ की बेटी सुशीला की गेंदबाजी की प्रशंसा विश्वप्रसिद्ध क्रिकेटर श्री @sachin_rt जी एवं श्री @imzaheer जी द्वारा होना संपूर्ण प्रदेश के लिए गौरव का बात है ।
— Diya Kumari (@KumariDiya) December 20, 2024
बेटी शुशीला को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं, आप खूब तरक्की करो और आगे बढ़ो।
@mansukhmandviya @Ra_THORe… pic.twitter.com/0c2GlpOD1P
डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉल पर बात की
डिप्टी सीएम सुशीला से वीडियो कॉल पर बात की. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, "प्रतापगढ़ की होनहार क्रिकेटर सुशीला मीणा जी से वीडियो कॉल पर संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उनकी प्रतिभा और मेहनत को प्रोत्साहित करने के लिए जयपुर बुलाया. साथ ही यह भरोसा दिलाया कि जिस स्कूल के मैदान पर वह अभ्यास करती हैं, उसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. यह पूरे राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है कि सुशीला के गेंदबाजी एक्शन की प्रशंसा स्वयं क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर ने की. उन्होंने इनके बोलिंग एक्शन को दिग्गज गेंदबाज जहीर खान जैसा बताया, जो उनकी अपार प्रतिभा का प्रमाण है."
यह भी पढ़ें: नरेश मीणा की रिहाई के लिए महापंचायत में शामिल होंगे हनुमान बेनीवाल! परिजनों ने नागौर सांसद से की मुलाकात