विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2025

Rajasthan: राजस्‍थान के स्‍कूलों को जल्‍द म‍िलेंगे प्रिंस‍िपल, शिक्षा व‍िभाग ने  जारी की सूची 

Rajasthan: 11 फरवरी से 14 फरवरी तक काउंसलिंग के लिए प्रिन्सिपल्स ऑनलाइन विकल्प भरेंगे. 18 फ़रवरी को विभाग प्रिन्सिपल्स की पोस्टिंग का आदेश जारी करेगा.

Rajasthan: राजस्‍थान के स्‍कूलों को जल्‍द म‍िलेंगे प्रिंस‍िपल, शिक्षा व‍िभाग ने  जारी की सूची 

Rajasthan:  राजस्‍थान के सरकारी स्कूलों में लंबे समय से प्रिंसिपल के पद खाली पड़े थे, जिससे शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में बाधा आ रही थी. अब इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शिक्षा निदेशालय ने 4242 प्रि‍ंंस‍िपल्‍स की अंतिम सूची जारी कर दी है, इससे प्रदेश के स्कूलों में प्रि‍ंंस‍िपल्‍स की नियुक्ति की प्रक्रिया को गति मिलेगी.

ऑनलाइन विकल्प भरने की प्रक्रिया

शिक्षा विभाग ने बताया, "चयनित शिक्षकों को 11 फरवरी से 14 फरवरी तक काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन विकल्प भरने होंगे. इस प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार स्कूलों का चयन करने का अवसर मिलेगा. यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और डिजिटल माध्यम से संचालित होगी, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे."

18 फरवरी को जारी होंगे पोस्टिंग आदेश

शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 18 फरवरी को प्रिंसिपल की पोस्टिंग के आदेश जारी कर दिए जाएंगे. इस तिथि के बाद स्कूलों में प्रिंसिपल की नियुक्ति का काम शुरू हो जाएगा, जिससे स्कूलों के प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों में सुधार आएगा. इससे न केवल विद्यार्थियों की पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, बल्कि शिक्षकों को भी उचित मार्गदर्शन मिलेगा.

काउंसलिंग में कई स्‍कूलों के होंगे वि‍कल्‍प 

काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान शिक्षा विभाग कई स्‍कूलों के चयन का व‍िकल्‍प देगा. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अधिकतम उम्मीदवारों को उनकी वरीयता के अनुसार स्थान आवंटित किया जा सके. इससे चयनित शिक्षकों को अपने पसंदीदा स्थानों पर नियुक्ति मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, जिससे वे अपने कार्य को अधिक प्रभावी ढंग से कर पाएंगे.

श‍िक्षा व्‍यवस्‍था में आएगा सुधार  

प्रिंसिपल की नियुक्ति की यह प्रक्रिया प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. इससे शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन, प्रशासनिक दक्षता और शिक्षण गुणवत्ता में सुधार आएगा. सरकार और शिक्षा विभाग के इन प्रयासों से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा, जिससे वे अपने भविष्य को और उज्ज्वल बना सकेंगे.

यह भी पढ़ें: पत्नी ने 8 साल के बेटे के साथ कुंड में लगाई छलांग, मौत की खबर सुनकर पति ने भी कर लिया सुसाइड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close