विज्ञापन

स्क्रैप पॉलिसी के कानून पर भड़के खाचरियावास, बोले- गरीब और मिडिल क्लास के साथ धोखा है यह कानून

खाचरियावास ने कहा कि गरीब आदमी और मिडिल क्लास आदमी बड़ी मुश्किल से एक कार खरीदता है. स्क्रैप पॉलिसी में साल का पैमाना गलत है. बल्कि यह किलोमीटर के हिसाब से होनी चाहिए.

स्क्रैप पॉलिसी के कानून पर भड़के खाचरियावास, बोले- गरीब और मिडिल क्लास के साथ धोखा है यह कानून

Rajasthan scrap policy 2025: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने स्क्रैप पॉलिसी को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 साल वाली स्क्रैप पॉलिसी का कानून गलत है. सरकार को यह कानून लाना चाहिए कि ज्यादा गाड़ियां लोग नहीं खरीद सकते. लेकिन स्क्रैप पॉलिसी का यह कानून गलत है. पॉलिसी के पैमाने पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि साल के हिसाब से स्क्रैप पॉलिसी गलत है. यह किलोमीटर के हिसाब से होनी चाहिए. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गरीब आदमी और मिडिल क्लास आदमी बड़ी मुश्किल से एक कार खरीदता है. उस कार में बैठकर बच्चे खुश होते हैं. यह सरकार ऐसा नियम लाकर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाह रही है. 

"घर बैठे लोगों के चालान पहुंच रहे"

खाचरियावास ने कहा. "मैं भी परिवहन मंत्री रहा हूं. मेरे टाइम पर इंस्पेक्टर राज नहीं था. अब जनता के साथ लूट चल रही है. घर बैठे लोगों के चालान पहुंच रहे हैं. यह सरकार लोगों के साथ धोखा कर रही है. एक मारुति कार जो सेकंड हैंड आती है, उसमें 5 लोग बैठकर अपने गांव पहुंच जाते हैं. इस राज्य में 4 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा का राशन लेते हैं. इसमें से भी 45 लाख नाम भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हटा दिए. यह सरकार हिंदुओं की हितैषी बनती है, लेकिन सरकार किसी धर्म की नहीं होती."

15 साल से अधिक पुराने वाहन हो जाएंगे कबाड़

दरअसल, राजस्थान सरकार अपंजीकृत, अनफिट और कबाड़ वाहनों की स्क्रैपिंग के लिए पॉलिसी लाई है. राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति-2025 के तहत 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहन स्क्रैप किए जा सकेंगे. अधिकृत स्क्रैप सेंटर से वाहन स्वामी को सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (सीओडी) और सर्टिफिकेट ऑफ व्हीकल स्क्रैपिंग (सीवीएस) जारी किए जाएंगे. साथ ही, वाहन पोर्टल पर भी डिजिटली अपलोड किए जाएंगे.   

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की स्पेशल-26 योजनाएं, जो बदलेंगी नए साल में प्रदेश की तस्वीर; जानिए इनके बारे में

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close