विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2024

राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 26 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, SI Paper Leak Case में SOG की बड़ी कार्रवाई

Rajasthan SI Paper Leak Case: राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 26 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. मामला पेपर लीक से जुड़ा है. बुधवार को पेपर लीक की जांच कर रही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने 11 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया. इससे पहले 15 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया जा चुका है.

राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 26 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, SI Paper Leak Case में SOG की बड़ी कार्रवाई
SI भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार ट्रेनी सब इंस्पेक्टर.

Rajasthan SI Paper Leak Case: राजस्थान में पेपर लीक मामले की जांच में जुटी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम ने बुधवार को फिर से 11 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. एसओजी पहले भी 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर चुकी है. इस तरह अभी तक एसओजी ने 2021 में हुए सब इंस्पेक्टर परीक्षा की पेपर लीक मामले में 26 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल एसओजी ने मंगलवार को राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंचकर 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया था. इन सभी से पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के बाद बुधवार को इन 15 में से 11 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी गई. 

बताते चले कि राजस्थान में 2021 में हुए सब इंस्पेक्टर परीक्षा की पेपर लीक मामले की जांच बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है. राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद पेपर लीक मामले की जांच शुरू हुई. जिसके बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने  SI पेपर लीक मामले की जांच शुरू की थी. एसओजी की जांच के बाद एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक जुड़े कई मामले सामने आए. अब एजेंसी इस मामले में जांच के दायरा को बढ़ा रही है. 

राजस्थान पुलिस एकेडमी से हिरासत में लिए थे 15 एसआई 

दरअसल एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और डमी कैंडिडेट के मामले में मंगलवार को SOG की टीम एक बार फिर से राजस्थान पुलिस एकेडमी (RPA) पहुंची. मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे पहुंची टीम ने तीन घंटे तक आरोपियों से पूछताछ की. इसके बाद 15 ट्रेनी एसआई को डिटेन किया था. मिली जानकारी के अनुसार एसओजी टीम द्वारा हिरासत में लिए गए 15 एसआई में 2 महिला और 13 पुरुष सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. बुधवार को यह जानकारी सामने आई कि इन 15 में से 11 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि गिरफ्तार किए गए ट्रेनी एसआई का नाम-पहचान अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. 

एसओजी 15 सब इंस्पेक्टर को पहले कर चुकी है गिरफ्तार

एसआई भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप में जांच एजेंसी पहले ही 15 सब इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन सभी ट्रेनी एसआई से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली थी. इसमें सामने आया है कि आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे कई और ट्रेनी एसआई ने परीक्षा में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाए थे. सभी को डिटेन कर एसओजी मुख्यालय ले गई है. 

डमी परीक्षा में खुल गया था ट्रेनी एसआई का राज

मालूम हो कि एसओजी ने बीते दिनों एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पास हुए सभी ट्रेनी एसआई की डमी परीक्षा ली थी. ट्रेनी एसआई को वही पेपर हल करने के लिए दिया था, जो साल 2021 की परीक्षा में आया था. इस दौरान 17 ट्रेनी एसआई 20 प्रतिशत भी पेपर हल नहीं कर पाए. वहीं, 400 ट्रेनी एसआई 50 प्रतिशत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाए थे. बताया गया कि इस मामले में एसओजी ने एक 1 कांस्टेबल को भी गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें - SI Paper Leak Case में SOG ने 15 और ट्रेनी SI को हिरासत में लिया, 15 सब इंस्पेक्टर पहले हो चुके गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close