
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में सोमवार रात हुए हिट एंड रन मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. मंगलवार सुबह शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इस हादसे में पहले ममता कंवर (50) और अवधेश पारीक (37) की मौत हो चुकी है. हादसे में घायल अन्य लोगों की पहचान मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50) और अंशिका (24) के रूप में हुई है. ये सभी SMS अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक, अभी भी कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
फरार ड्राइवर गिरफ्तार
हिट एंड रन केस के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने मौके से फरार कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम उस्मान है. जयपुर के VKI इलाके में वो लोहे के बेड बनाने की फैक्ट्री चलाता है. सोमवार रात वो नशे में धुत होकर अपनी अल्कजार कार चला रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और फिर उसने नाहरगढ़ रोड पर कई राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को रौंद दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई शख्स दंग रह जा रहा है.
जयपुर में हिट एंड रन का CCTV फुटेज
— NDTV India (@ndtvindia) April 8, 2025
जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने कहर बरपा दिया. सड़क पर जिस किसी को सामने पाया, उसे रौंदते हुए कार चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.… pic.twitter.com/JFS7LoKwvt
गहलोत ने की सख्त कार्रवाई की मांग
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मंगलवार सवेरे उन्होंने एक्स पर लिखा, "जयपुर में नशे में चूर एक कार चालक द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचलने की घटना हृदय विदारक है. ऐसे कृत्य को करने वाले अपराधी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाना चाहिए. मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. इस हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
ये भी पढ़ें:- ब्रह्माकुमारी की प्रमुख रसजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का निधन, 101 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
ये VIDEO भी देखें