विज्ञापन

राजस्थान में जल्द जारी होगी पर्यटन नीति, चम्बल रिवर फ्रंट कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए संकेत

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी शुक्रवार को कोटा जिले के शौर्य घाट चम्बल रिवर फ्रंट पर आयोजित "हाड़ौती पर्यटन विकास पर संवाद" कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस मौके पर उन्होंने कोटा और हाड़ौती क्षेत्र में पर्यटन के संभावनाओं को उजागर किया और बताया कि राज्य सरकार पर्यटन विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

राजस्थान में जल्द जारी होगी पर्यटन नीति, चम्बल रिवर फ्रंट कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए संकेत
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी.

Rajasthan News: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी शुक्रवार को कोटा जिले के शौर्य घाट चम्बल रिवर फ्रंट पर आयोजित हाड़ौती पर्यटन विकास पर संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने लोगों की जनसभा को भी संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि कोटा समेत समूचा हाड़ौती अंचल पर्यटन की विपुल सम्भावनाएं समेटे हुए है. कोटा में चम्बल रिवर फ्रंट एक यूनिक डेस्टिनेशन बनकर उभरा है. पर्यटन विकास के लिए सरकार के स्तर पर हर सम्भव प्रयास और सहयोग किया जाएगा.

राज्य में जारी होगी पर्यटन नीति

समारोह में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा में पर्यटन विकास के लिए सबकुछ है. कोटा और बूंदी जिलों में कई हैरिटेज स्थल हैं. यहां अध्यात्मिक टूरिज्म के साथ-साथ वाईल्ड लाईफ और एडवेंचर पर्यटन की भी व्यापक सम्भावनाएं हैं. हमें इन खूबियों की वैश्विक स्तर पर ब्राडिंग करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राज्य सरकार द्वारा पर्यटन नीति जारी की जाएगी जिसमें पर्यटन विकास के विविध आयामों को ध्यान में रखा जायेगा. हाड़ौती के पर्यटन के विकास के लिए पर्यटक अथवा ट्रेवल मार्ट के आयोजन किए जाने चाहिए जिनसे यहां पर्यटन स्थलों का प्रभावी तरीके से प्रमोशन हो सकेगा.

कोटा में देश-विदेश से आएंगे पर्यटक

दिया कुमारी ने कहा कि कोटा में एयरपोर्ट निर्माण के लिए प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है. एयरपोर्ट बनने के बाद कनेक्टिविटी होने से देश-विदेश के पर्यटक अच्छी तादाद में यहां आ सकेंगे. सड़कों की स्थिति में भी व्यापक सुधार लाया गया है और आगे भी इस दिशा में ठोस कार्य किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भवः की भावना राजस्थानवासियों में कूट-कूटकर भरी है. इसी का नतीजा है कि पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं. इस बार राजस्थान में पर्यटकों की बम्पर आवक हुई है जो उत्साहजनक है. राईजिंग राजस्थान में भी सबसे ज्यादा एमओयू पर्यटन क्षेत्र में हुए हैं.

यह भी पढ़ें- विधानसभा प्रश्नों के समय पर जवाब नहीं मिलने पर अध्यक्ष देवनानी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close