Rajasthan Police Thana Transfer List: राजस्थान में ट्रांसफर और पोस्टिंग बड़े पैमाने पर किये गए हैं. प्रदेश में 15 जनवरी तक ट्रांसफर को लेकर छूट दी गई थी. इस दौरान आखिरी दिन यानी 15 जनवरी को अलग-अलग विभागों में 20000 हजार से ज्यादा तबादलों की सूची जारी की गई. प्रदेश में पंचायती विभाग, वित्त विभाग, बिजली विभाग से लेकर पुलिस विभाग में भारी तबादला किया गया है. प्रदेश के कई जिलों में बड़े पैमाने पर थानेदारों का भी तबादला किया गया है. वहीं राजस्थान के एक जिले में 19 थानाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. जबकि जिले के 90 हेड कांस्टेबल का भी तबादला कर दिया गया है.
दौसा के 24 थानों में 19 के थानाधिकारी बदले गए
राजस्थान के दौसा जिला जहां 24 थाना है. लेकिन यहां 19 थानों के इंचार्ज का तबादला कर दिया गया है. इसमें 8 CI शामिल हैं जबकि 11 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. यानी जिले के ज्यादातर थानों में थानाधिकारी का तबादला कर दिया गया है. बीते 15 जनवरी को ही दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने ट्रांसफर के आदेश जारी किये हैं.
90 हेड कांस्टेबलों का हुआ तबादला
दौसा जिले में एसपी रंजीता शर्मा ने 90 हेड कांस्टेबलों का भी तबादला कर दिया है. इसमें कई हेड कांस्टेबलों को पुलिस लाइन भी भेजा गया है. जबकि कुछ हेड कांस्टेबल जो अपनी पद स्थापना का इंतजार कर रहे थे उन्हें फिल्ड में लगाया गया है. इसके साथ ही सभी हेड कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से नवीनतम स्थान पर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है.
बता दें जालौर जिले में भी 19 उप निरीक्षकों का तबादला 15 जनवरी को किया गया है. जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने 19 उप निरीक्षक अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में टला पंचायत चुनाव, वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला!