
Rajasthan Weather: बीकानेर में भीषण गर्मी का असर दिख रहा है. तापमान में हर दिन बढ़ोतरी के साथ तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. आज दोपहर पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 2 दिनों में पारा 44 डिग्री तक जा सकता है. बीती रात न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा. बीकानेर (Bikaner) में बीती रात न्यूनतम तापमान 20.05 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि इस वक्त पारा 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है.
हवा की रफ्तार से लू का असर भी बढ़ा
मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक, राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 43.6 डिग्री और न्यूनतम भी बाड़मेर में ही 28.8 डिग्री दर्ज किया गया. हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई. आने वाले दिनों में लू का प्रभाव बढ़ेगा. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. राजधानी और आसपास के इलाकों में गर्मी का असर साफ दिखाई दे रहा है.
राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 06 अप्रैल
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 6, 2025
• राज्य में मौसम शुष्क रहा |
• राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर मे 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया |
• राज्य में सर्वाधिक निन्म्तम तापमान बाड़मेर मे 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया |
दक्षिणी राजस्थान में भी हीटवेव का अलर्ट
वहीं, राजधानी और आस-पास के इलाकों में भी गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है. हवा में नमी का स्तर 33% तक पहुंचा है, जिससे उमस बढ़ रही है. इसके अलावा राज्य के दक्षिणी भागों में भी कहीं-कहीं आज से ही हीटवेव की संभावना है. आगामी 2-3 दिनों में हीटवेव के क्षेत्र तथा तीव्रता दोनों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. 6-8 अप्रैल के दौरान राज्य में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव (Severe Heatwave) की भी संभावना है.
यह भी पढ़ेंः समरावता SDM थप्पड़कांड में एनसीएसटी आयोग ने सौंपी रिपोर्ट, पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप