
Rajasthan Weather Update: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से आज (10 अप्रैल) राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना है. बुधवार को हुई बारिश से तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान में आज (10 अप्रैल) और कल (11 अप्रैल) पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा. मौसम विभाग ने 9 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस प्रभावशाली
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, उत्तर भारत में आया यह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस काफी प्रभावशाली है. इसके असर से राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. बुधवार शाम को जयपुर में आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई. इससे पहले दिन में तेज गर्मी रही और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सीकर और बीकानेर में भी बारिश से लोगों को राहत मिली. बीकानेर में देर शाम 1 मिमी बारिश दर्ज की गई.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 9, 2025
औसत से 7 डिग्री ऊपर रहा तापमान
राजस्थान में बुधवार को तेज गर्मी रही. सीकर, पिलानी, जयपुर, गंगानगर, फलोदी, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर समेत कई शहरों में दिन और रात का तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. अजमेर में रात का तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में न्यूनतम 28.4 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 29.8 डिग्री, बीकानेर में 28 और बाड़मेर में 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर, टोंक, बूंदी, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश के साथ मेघगर्जन की संभावना है. लोगों को सलाह दी गई है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर रहें और पेड़ों के नीचे शरण न लें. मौसम सामान्य होने तक प्रतीक्षा करें.
ऑरेंज अलर्ट
चूरू, सीकर, झुंझुनू, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: SI भर्ती परीक्षा मामले में पकड़ा गया SDM, बना था डमी कैंडिडेट; RAS एग्जाम में मिला था 22वां रैंक