विज्ञापन

Rajasthan Weather: होली पर तपने लगा रेगिस्तान, बाड़मेर में पारा 40 डिग्री के पार, राजस्थान में अगले 2 दिन गर्मी से राहत!

Weather Alert: आज बाड़मेर और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के कारण ‘लू’ से राहत मिलने की संभावना है.

Rajasthan Weather: होली पर तपने लगा रेगिस्तान, बाड़मेर में पारा 40 डिग्री के पार, राजस्थान में अगले 2 दिन गर्मी से राहत!
बाड़मेर में पारा बढ़ने के साथ ही 40.6 डिग्री पहुंच गया है.

Temperatures rise and heatwaves in Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. होली आते ही बाड़मेर (Barmer) में पारा बढ़ने के साथ ही 40.6 डिग्री पहुंच गया है. जबकि राजस्थान में न्यूनतम तापमान में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. अंता (Baran) में सबसे कम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया. कल 13 मार्च को आसमान साफ ​​रहा, लेकिन शाम तक कुछ शहरों में हल्के बादल छा गए. पश्चिम राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई. जबकि पू्र्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले दो दिन कई इलाकों में बारिश व बूंदाबांदी का अनुमान है.

2 से 3 डिग्री तक गिरेगा पारा

हालांकि अगले कुछ दिन गर्मी से जरूर थोड़ी राहत रह सकती है. अगले 48 घंटे में राज्य में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिर सकता है. इसके अलावा, 14 मार्च को बाड़मेर और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के कारण ‘लू' से राहत मिलने की संभावना है.

आज मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी की संभावना

राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज बीकानेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बूंदाबांदी की संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक, 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के अलाला जैसलमेर, फलोदी, नागौर और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.

16 मार्च को जयपुर, भरतपुर संभाग में होगी हल्की बारिश!

इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं, 16 मार्च को भी जयपुर व भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और शेष अधिकांश भागों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में अचानक बदला मौसम, ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब; ऑरेंज अलर्ट जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close