Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर तेज बारिश (Ajmer Rain) हो गई है. इस वजह से जिले का तापमान नीचे गिर रहा है, और सर्दी के 'डबल अटैक' से बचने के लिए लोगों को घरों में छिपना पड़ रहा है. सर्दी से बचने के लिए लोगों के पास अंगीठी और हीटर ही एकमात्र सहारा बचा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो आज राजस्थान के कुछ संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना सकती है. ओले गिरने से लोगों की परेशानी बढ़ना तय माना जा रहा है.
बारिश का येलो अलर्ट जारी
IMD ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 11 जनवरी 2025 को जयपुर, पाली, अजमेर, सीकर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनू और चूरू जिले में कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है. वहीं 12 जनवरी को चूरू, झुंझुनू, नागौर, सीकर, अलवर और भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली और धौलपुर में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है.
पूर्व राजस्थान में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी के एक दूसरे अलर्ट के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 12 और 13 जनवरी की रात व सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कोहरे को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कोहरे की वजह से सड़क पर गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसीलिए अगर आप इस दिन ट्रैवल करने का प्लान कर रहे हैं तो उसे या तो आगे किसी और दिन के लिए शिफ्ट कर दें, या फिर गाड़ी ड्राइव करते समय पूरी सावधानी बरतें.
15 जनवरी को सक्रिय होगा नया विक्षोभमौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 13 और 14 जनवरी को मौसम साफ रह सकता है. हालांकि 15 और 16 जनवरी को फिर से नया विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे राज्य का पूर्वी हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकता है. इसके बाद 17 से 23 जनवरी के बीच पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बढ़ाई जा सकती हैं सर्दी की छुट्टियां!