Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम में बदलाव काफी तेजी से होता है. वैसे गर्मी शुरू होने से कई जिलों में लगातार तापमान तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन इस बीच एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से कई जिलों में बारिश की संभावना की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग द्वारा राजस्थान के 7 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि, अन्य क्षेत्रो में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बुधवार (3 अप्रैल) को 7 जिलों पर दिखेगा. इसकी वजह से बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, सीकर, झुंझुनू और अलवर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, इन जिलों के आसपास मेघगर्जन की भी संभावना जताई गई है.
हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
राजस्थान मौसम अपडेट : 2 अप्रैल
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) April 2, 2024
*🔹एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3 अप्रैल को बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर व आसपास मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।* pic.twitter.com/1BP00AOuue
मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री से नीचे है जो कि सामान्य के करीब है. आगामी 2-3 दिन तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की संभावना है.
5-6 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ दिखेगा
मौसम विभाग ने 1 अप्रैल को बताया था कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 5-6 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है. ऐसे में हल्की बारिश हो सकती है और कई इलाकों में बूंदाबांदी होने की आशंका जताई जा रही है. आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रह सकता है.
तेज हवा और बारिश की वजह से राजस्थान के कई जिलों में मौसम सुहावना हो गया है और गरमी से राहत भी मिली है. बता दें, तेज धूप से जहां लगातार गर्मी बढ़ रही है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ से शाम और रात के समय मौसम में ठंडक दिख रही है.
यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें, राजस्थान में 2 ट्रेन रद्द, इन 6 ट्रेनों का भी मार्ग बदला गया