विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2024

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, राजस्थान में 2 ट्रेन रद्द, इन 6 ट्रेनों का भी मार्ग बदला गया

डीडवाना में दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया है. नावां सिटी-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का कार्य होगा. 2 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया. जबकि 6 ट्रेनों का मार्ग बदला गया. 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, राजस्थान में 2 ट्रेन रद्द, इन 6 ट्रेनों का भी मार्ग बदला गया
प्रतीकात्मक तस्वीर

Trains Route Changed in Rajasthan: जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित नावां सिटी-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के तहत नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इस रूट पर चलने वाली 2 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है, जबकि 6 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले गाड़ियों की स्थिति जांच लें और उसके बाद ही यात्रा प्रारंभ करें. वहीं इन ट्रेनों के रद्द और मार्ग परिवर्तित होने के कारण रेल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. 

इस ट्रेन के रद्द होने की संभावना

1. गाड़ी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.04.24 को जयपुर के स्थान पर बीकानेर से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा जयपुर-बीकानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27.04.24 को सूरतगढ़ से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा बीकानेर तक ही संचालित होगी. यानी की यह रेलसेवा बीकानेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग

1. गाड़ी संख्या 14863, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा, जो दिनांक 26.04.24 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ और लाडनूं स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

2. गाड़ी संख्या 14854, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा जो दिनांक 27.04.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा लाडनूं, रतनगढ, चूरू, सीकर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

3. गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 27.04.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-फुलेरा-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर-जयपुर होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा चूरू, सीकर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

4. गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 27.04.24 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग जयपुर-फुलेरा-मेडता रोड-बीकानेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी. परिविर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, सीकर व चूरू स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

5. गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 27.04.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी. परिविर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रतनगढ, चूरू, सीकर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

6. गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 26.04.24 को भोपाल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू- रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी. परिविर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

ये भी पढ़ें- Chittorgarh: राजस्थान में 'आत्मा' के हवाले किया गया बच्चों का भविष्य, आंसर सीट जांचने में लगी ड्यूटी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close