Temperature dropped in Fatehpur: सीकर जिले में सर्दी ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. आज गुरुवार (6 नवंबर) सुबह जिले के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. इस सीजन में पहली बार तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार, आज का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को यह तापमान 12.5 डिग्री था, लेकिन अगले दिन ही 6 डिग्री तक पारा गिर गया.
सुबह और देर शाम महसूस हो रही गलन
तापमान में अचानक इस गिरावट और कोहरे के साथ ही जिलेभर में सर्दी का असर बढ़ गया है. सुबह और देर शाम के समय गलन महसूस की जा रही है. लोगों ने अब गर्म कपड़े निकाल लिए हैं और बाजारों में स्वेटर, जैकेट और गर्म वस्त्रों की खरीदारी शुरू हो गई है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से बचाव भी शुरू कर दिया है.
अलर्ट- सीकर में 5 डिग्री से नीचे जाएगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है और हवाओं का रुख उत्तरी दिशा की ओर हो गया है. इसके चलते तापमान में तेजी से गिरावट आई है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने के कारण रात के तापमान में और कमी आ सकती है. अगर यही स्थिति रही तो सीकर जिले में जल्द ही पारा 5 डिग्री से नीचे जा सकता है.
विशेषज्ञों ने दी ये सलाह
फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ और सीकर शहर सहित जिले के कई इलाकों में सुबह कोहरे की हल्की चादर देखी गई. मौसम विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे सब्जियों और रबी फसलों की सिंचाई का समय सावधानीपूर्वक तय करें, ताकि ठंडी हवाओं से फसल को नुकसान न पहुंचे. ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से सुबह-शाम ठंडी हवा से बचने और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ेंः नवंबर में भी टोंक के बीसलपुर और ईसरदा बांध के गेट खुले, बनास नदी में तेज बहाव जारी