Temperature In Rajasthan : नया साल शुरू होते ही राजस्थान में कड़ाके की ठंड और गलन के साथ शुरू हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर जारी रही, जिसके कारण राजधानी जयपुर समेत कई क्षेत्रों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि नए साल के साथ ही प्रदेश में ठंड और बढ़ सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया. पूर्वी राजस्थान तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर घने से अतिघना कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस फ़तेहपुर में दर्ज किया गया.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 2, 2025
फ़तेहपुर में सबसे ज्यादा ठंड
बीते 24 घंटे यानी गुरुवार के मौसम की बात करें तो राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर शीतलहर दर्ज की गई. जयपुर मौसम केंद्र ( IMD, Jaipur) के अनुसार, गुरुवार सुबह जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर में कोहरा दर्ज किया गया. साथ ही सबसे कम फतेहपुर में 3.6 डिग्री सेल्सियस और बाडमेर में सबसे अधिक 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ऐसे करें शीत लहर से बचाव
शीत लहर से पशुओं की मृत्यु हो सकती है. शीत लहर के दौरान पशुओं को ज़्यादा पोषण की ज़रूरत होती है . पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनें. नियमित रूप से गर्म पेय पीते रहें . कार्यवाही के सुझाव शीतलहर के समय चुस्त कपड़े ना पहनें यह रक्त संचार को कम करता है . शीत लहर के समय जितना संभव हो सके, घर के अंदर ही रहें.
यह भी पढ़ें - रेस्क्यू करने गई वन विभाग की कार पर बाघ का हमला, सरिस्का से निकल कर गांवों में घूम रहे टाइगर